ETV Bharat / international

स्पेन जा रही एक नौका पर एक महिला जीवित मिली, 52 के मरने की आशंका - 52 feared dead,

अटलांटिक सागर में एक डूबती छोटी नौका से बचायी गई एक मात्र महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि एक सप्ताह पहले अफ्रीका से रवाना हुई इस जलयान में 53 प्रवासी थे. स्पेन की समुद्री बचाव सेवा ने यह जानकारी दी.

स्पेन
स्पेन
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:56 PM IST

लिस्बन (स्पेन) : अटलांटिक सागर में एक डूबती छोटी नौका से बचायी गयी एक मात्र महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि एक सप्ताह पहले अफ्रीका से रवाना हुई इस जलयान में 53 प्रवासी थे. स्पेन की समुद्री बचाव सेवा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्पेन के कैनरी द्वीप के दक्षिण में 255 किलोमीटर की दूरी पर एक बड़े जहाज को छोटी नौका नजर आयी और उसने स्पेन की आपात सेवा को इसकी सूचना दी.

बचाव सेवा अधिकारी ने बताया कि डूब रही एक छोटी नौका से यह महिला चिपकी थी और उसके समीप में एक मृत पुरुष एवं मृत महिला था.

महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि यह नौका पश्चिम सहारा तट से रवाना हुई थी जिस पर आइवरी कोस्ट के यात्री थे.

यह भी पढ़ें- स्पेन के नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की योजना में तेजी लाई गई

अधिकारी ने विभाग के नियमानुसार अपनी पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि उसे महिला के स्वास्थ्य एवं उम्र के बारे में जानकारी नहीं है.

प्रवासी भू-मार्ग या समुद्री मार्ग से यूरोपीय जमी पर पहुंचने की कोशिश में अपनी जान दाव लगा देते हैं और ऐसे में अटलांटिक क्षेत्र में मौतें कोई असमान्य बात नहीं है . यह सागर अफ्रीका के पश्चिमी तट पश्चिमी एवं स्पेन के कैनरी द्वीपों को बांटता है.

संयुक्त राष्ट्र प्रवासन अंतरराष्ट्रीय संगठन के अनुसार 2021 की पहली छमाही में कैनरी द्वीप जाने के मार्ग में कम से कम 250 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

(पीटीआई भाषा)

लिस्बन (स्पेन) : अटलांटिक सागर में एक डूबती छोटी नौका से बचायी गयी एक मात्र महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि एक सप्ताह पहले अफ्रीका से रवाना हुई इस जलयान में 53 प्रवासी थे. स्पेन की समुद्री बचाव सेवा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्पेन के कैनरी द्वीप के दक्षिण में 255 किलोमीटर की दूरी पर एक बड़े जहाज को छोटी नौका नजर आयी और उसने स्पेन की आपात सेवा को इसकी सूचना दी.

बचाव सेवा अधिकारी ने बताया कि डूब रही एक छोटी नौका से यह महिला चिपकी थी और उसके समीप में एक मृत पुरुष एवं मृत महिला था.

महिला ने बचावकर्मियों को बताया कि यह नौका पश्चिम सहारा तट से रवाना हुई थी जिस पर आइवरी कोस्ट के यात्री थे.

यह भी पढ़ें- स्पेन के नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की योजना में तेजी लाई गई

अधिकारी ने विभाग के नियमानुसार अपनी पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि उसे महिला के स्वास्थ्य एवं उम्र के बारे में जानकारी नहीं है.

प्रवासी भू-मार्ग या समुद्री मार्ग से यूरोपीय जमी पर पहुंचने की कोशिश में अपनी जान दाव लगा देते हैं और ऐसे में अटलांटिक क्षेत्र में मौतें कोई असमान्य बात नहीं है . यह सागर अफ्रीका के पश्चिमी तट पश्चिमी एवं स्पेन के कैनरी द्वीपों को बांटता है.

संयुक्त राष्ट्र प्रवासन अंतरराष्ट्रीय संगठन के अनुसार 2021 की पहली छमाही में कैनरी द्वीप जाने के मार्ग में कम से कम 250 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.