ETV Bharat / international

UNSC में सूचीबद्ध मसूद अजहर, पाक करेगा जरूरी कार्रवाई : विदेश मंत्रालय

UNSC 1267 समिति ने मौलाना मसूद अजहर को आज अंतराष्ट्रीय आंतंकी घोषित कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा है कि पाक UN के सभी प्रतिबंधों को मानेगा. जानें क्या है पूरा मामला

मोहम्मद फैसल, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
author img

By

Published : May 1, 2019, 11:10 PM IST

Updated : May 1, 2019, 11:21 PM IST

इस्लामाबाद: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समूह के मुखिया मौलाना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. इस बात की पुष्टि पाकिस्तान ने भी की है. विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा 'UNSC 1267 समिति ने मौलाना मसूद अजहर को आज सूचीबद्ध किया है. इसके अंतर्गत विदेश यात्रा, और हथियारों पर प्रतिबंध लगाया गया है. परिसंपत्ति भी जब्त की जाएगी. आप जानते हैं कि मौलाना मसूद अजहर को सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव कई वर्षों से प्रतिबंध समिति में विचाराधीन था.'

मोहम्मद फैसल, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

औपचारिक कार्रवाई पर बोलते हुए मोहम्मद फैसल ने बताया कि तीन मामलों- यात्रा प्रतिबंध, संपत्ति जब्त करना और हथियार निषेध आवश्यक है, जिसे हम करेंगे. पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और उचित कार्रवाई करेगा.'

हालांकि, मोहम्मद फैसल ने विश्व निकाय के इस कदम को 'भारत की जीत और उसके रुख की पुष्टि' मानने से भी इनकार किया.

फैसल ने कहा, 'पाकिस्तान कहता रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिये एक खतरा है...संरा सुरक्षा परिषद 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध किया जाना स्पष्ट नियमों के तहत किया जाता है और इसके फैसले सहमति से लिये जाते हैं...पाकिस्तान ने हमेशा इन तकनीकी नियमों के सम्मान की जरूरत की वकालत की है और समिति के राजनीतिकरण का विरोध किया है.'

उन्होंने कहा कि अजहर को सूचीबद्ध किये जाने के पूर्व के प्रस्ताव विफल हुए क्योंकि वे प्रतिबंध समिति में जरूरी सहमति नहीं बना सके, क्योंकि जानकारियां उसके तकनीकी पैमानों को पूरी नहीं कर रही थीं.

पढ़ें: चौथी बार में भारत हुआ कामयाब, 10 सालों से प्रयास जारी था

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पुलवामा आतंकी हमले की पुष्टि की. ये पुष्टि हमले के महीनों बाद हुई है. वहीं बात करें आतंकी संगठन के सरगना अजहर की तो उसने 14 फरवरी को ही कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले ली थी. इसके बाद उसने एक वीडियो भी जारी किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.

उस समय, भारत ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले करके इस आतंकी हमले का जवाब दिया था. भारत के नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO) ने दावा किया था कि इस कार्रवाई के समय बालाकोट में 300 मोबाईल सक्रिय थे.

पढ़ें: अभी कहां हैं मसूद अजहर, सरकारी सूत्रों ने दी जानकारी

भारत की कार्रवाई के बाद पाक ने 27 फरवरी को एक के बाद एक छह एयर स्ट्राइक किए थे. इसी दौरान मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्थमान को भी पाक ने बंदी बनाया था. बाद में वैश्विक दबाव के आगे लगभग 60 घंटों के बाद अभिनंदन को रिहा कर दिया गया था.

पढ़ें:UN ने किया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित, मनमोहन सिंह ने जताई खुशी

इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव व्याप्त रहा था. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हस्तक्षेप के बाद दक्षिण एशियाई परमाणु शक्तियां (भारत-पाक) के बीच तनाव कम हुआ था. बता दें कि भारत-पाक ने 1947 में बंटवारे के बाद तीन युद्ध लड़े हैं.

(भाषा इनपुट)

इस्लामाबाद: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समूह के मुखिया मौलाना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. इस बात की पुष्टि पाकिस्तान ने भी की है. विदेश मंत्रालय ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा 'UNSC 1267 समिति ने मौलाना मसूद अजहर को आज सूचीबद्ध किया है. इसके अंतर्गत विदेश यात्रा, और हथियारों पर प्रतिबंध लगाया गया है. परिसंपत्ति भी जब्त की जाएगी. आप जानते हैं कि मौलाना मसूद अजहर को सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव कई वर्षों से प्रतिबंध समिति में विचाराधीन था.'

मोहम्मद फैसल, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

औपचारिक कार्रवाई पर बोलते हुए मोहम्मद फैसल ने बताया कि तीन मामलों- यात्रा प्रतिबंध, संपत्ति जब्त करना और हथियार निषेध आवश्यक है, जिसे हम करेंगे. पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और उचित कार्रवाई करेगा.'

हालांकि, मोहम्मद फैसल ने विश्व निकाय के इस कदम को 'भारत की जीत और उसके रुख की पुष्टि' मानने से भी इनकार किया.

फैसल ने कहा, 'पाकिस्तान कहता रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिये एक खतरा है...संरा सुरक्षा परिषद 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध किया जाना स्पष्ट नियमों के तहत किया जाता है और इसके फैसले सहमति से लिये जाते हैं...पाकिस्तान ने हमेशा इन तकनीकी नियमों के सम्मान की जरूरत की वकालत की है और समिति के राजनीतिकरण का विरोध किया है.'

उन्होंने कहा कि अजहर को सूचीबद्ध किये जाने के पूर्व के प्रस्ताव विफल हुए क्योंकि वे प्रतिबंध समिति में जरूरी सहमति नहीं बना सके, क्योंकि जानकारियां उसके तकनीकी पैमानों को पूरी नहीं कर रही थीं.

पढ़ें: चौथी बार में भारत हुआ कामयाब, 10 सालों से प्रयास जारी था

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को पुलवामा आतंकी हमले की पुष्टि की. ये पुष्टि हमले के महीनों बाद हुई है. वहीं बात करें आतंकी संगठन के सरगना अजहर की तो उसने 14 फरवरी को ही कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले ली थी. इसके बाद उसने एक वीडियो भी जारी किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे.

उस समय, भारत ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले करके इस आतंकी हमले का जवाब दिया था. भारत के नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO) ने दावा किया था कि इस कार्रवाई के समय बालाकोट में 300 मोबाईल सक्रिय थे.

पढ़ें: अभी कहां हैं मसूद अजहर, सरकारी सूत्रों ने दी जानकारी

भारत की कार्रवाई के बाद पाक ने 27 फरवरी को एक के बाद एक छह एयर स्ट्राइक किए थे. इसी दौरान मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्थमान को भी पाक ने बंदी बनाया था. बाद में वैश्विक दबाव के आगे लगभग 60 घंटों के बाद अभिनंदन को रिहा कर दिया गया था.

पढ़ें:UN ने किया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित, मनमोहन सिंह ने जताई खुशी

इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव व्याप्त रहा था. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हस्तक्षेप के बाद दक्षिण एशियाई परमाणु शक्तियां (भारत-पाक) के बीच तनाव कम हुआ था. बता दें कि भारत-पाक ने 1947 में बंटवारे के बाद तीन युद्ध लड़े हैं.

(भाषा इनपुट)

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Islamabad - 1 May 2019
1. Pakistan's foreign Office spokesperson, Mohammad Faisal approaches to podium
2. Cutaway Reporters
3. Faisal during news briefing
4. SOUNDBITE: (English) Mohammad Faisal, Pakistan Foreign Ministry spokesperson:
"The UNSC 1267 Committee listed Maulana Masood Azhar today, just now. This entails a ban on foreign travel, asset freeze and arms embargo. You are aware that the listing of Maulana Masood Azhar had been under consideration in the Sanctions Committee for several years."
5. Wide of briefing
6. SOUNDBITE: (English) Mohammad Faisal, Pakistan Foreign Ministry spokesperson:
"The formal action as I said on three counts travel ban, assets freeze and arms embargo that is the requirement, which we off course will be. Pakistan is a responsible state and will take appropriate action."
7. Cutaway Reporters
8. Briefing ends
STORYLINE:
The leader of Pakistan's outlawed Jaish-e-Mohammad group, Masood Azhar, has been added to a list of global terrorist organizations by the UN security Council.
Pakistan's Foreign Ministry confirmed the move on Wednesday, which came months after Azhar's group claimed responsibility for the February 14 suicide bombing in Indian Kashmir which killed 40 soldiers.
At the time, India responded to the attack by launching a strike in northwest Pakistan that caused no casualties.
Angered over the Indian strike, on February 27 Pakistan launched six strikes on Indian Kashmir and shot down two Indian warplanes and captured a pilot.
But intervention by the international community defused tension between the two South Asian nuclear powers who have fought three wars after gaining independence in 1947.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : May 1, 2019, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.