इस्तांबुल : तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उत्तरी सीरिया में एक हमले में उसके दो सैनिकों की मौत हो गयी है. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि तुर्की के एक बख्तरबंद वाहन पर हमला किया गया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए.
यह हमला तुर्की सीमा और उत्तरी अलेप्पो शहर के बीच के क्षेत्र में शनिवार को हुआ. मंत्रालय ने बताया कि उसने जवाबी कार्रवाई में 'आतंकी' ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
पढ़ें : आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा चौकी काे बनाया निशाना
हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि सैनिकों पर किसने हमला किया लेकिन हमलावर को 'आतंकवादी' कहा गया है. तुर्की सीरियाई कुर्द मिलिशिया पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स या वाईपीजी (Syrian Kurdish militia People's Protection Units or YPG) से लड़ रहा है. तुर्की उन्हें एक कुर्द समूह का विस्तार मानता है जिसने तुर्की में दशकों से विद्रोह छेड़ रखा है.
(पीटीआई-भाषा)