ETV Bharat / international

उत्तरी सीरिया में तुर्की के दो सैनिक मारे गए - Turkey fighting with YPG

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि उत्तरी सीरिया में एक हमले में उसके दो सैनिकों की मौत हो गयी है. पढ़ें पूरी खबर...

उत्तरी सीरिया में तुर्की के दो सैनिक मारे गए
उत्तरी सीरिया में तुर्की के दो सैनिक मारे गए
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 3:53 PM IST

इस्तांबुल : तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उत्तरी सीरिया में एक हमले में उसके दो सैनिकों की मौत हो गयी है. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि तुर्की के एक बख्तरबंद वाहन पर हमला किया गया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए.

यह हमला तुर्की सीमा और उत्तरी अलेप्पो शहर के बीच के क्षेत्र में शनिवार को हुआ. मंत्रालय ने बताया कि उसने जवाबी कार्रवाई में 'आतंकी' ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.

पढ़ें : आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा चौकी काे बनाया निशाना

हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि सैनिकों पर किसने हमला किया लेकिन हमलावर को 'आतंकवादी' कहा गया है. तुर्की सीरियाई कुर्द मिलिशिया पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स या वाईपीजी (Syrian Kurdish militia People's Protection Units or YPG) से लड़ रहा है. तुर्की उन्हें एक कुर्द समूह का विस्तार मानता है जिसने तुर्की में दशकों से विद्रोह छेड़ रखा है.

(पीटीआई-भाषा)

इस्तांबुल : तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उत्तरी सीरिया में एक हमले में उसके दो सैनिकों की मौत हो गयी है. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि तुर्की के एक बख्तरबंद वाहन पर हमला किया गया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए.

यह हमला तुर्की सीमा और उत्तरी अलेप्पो शहर के बीच के क्षेत्र में शनिवार को हुआ. मंत्रालय ने बताया कि उसने जवाबी कार्रवाई में 'आतंकी' ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.

पढ़ें : आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा चौकी काे बनाया निशाना

हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि सैनिकों पर किसने हमला किया लेकिन हमलावर को 'आतंकवादी' कहा गया है. तुर्की सीरियाई कुर्द मिलिशिया पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स या वाईपीजी (Syrian Kurdish militia People's Protection Units or YPG) से लड़ रहा है. तुर्की उन्हें एक कुर्द समूह का विस्तार मानता है जिसने तुर्की में दशकों से विद्रोह छेड़ रखा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 25, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.