टोक्योः जापान में आए उष्णकटिबंधीय तूफान तापह में कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सोमवार को यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने जानकारी दी, यह भीषण उष्णकटिबंधीय तूफान कम दबाव वाली प्रणाली में बदल गया है, लिहाजा देश भर में तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही है.
जापान की आग एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने जानकारी दी कि तूफान ने ओकिनावा, नागासाकी और मियाजाकी प्रान्त में छह घरों को आंशिक नुकसान पहुचाया है.
पढ़ें-उत्तरी ग्रीस में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
यह इस मौसम का 17वां उष्णकटिबंधीय तूफान है जो सोमवार को शांत होने लगा है.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी द्वारी दी गई जानकारी के अनुसार यह उष्णकटिबंधीय तूफान जापान के पश्चिमी तट के साथ लगभग 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा था.
उष्णकटिबंधीय तूफान तापह के चलते सोमवार को करीब 54 घरेलू उड़ाने रद्द कर दी गई.