कोलंबो : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को दीपावली के मौके पर बधाई दी. राजपक्षे ने कहा कि त्योहार हमें याद दिलाते हैं कि सभी को समुदाय के रूप में हर चुनौती को पार करने के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए.
राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा, प्रकाशोत्सव मनाने वालों को दीपावली की शुभकामनाएं. इस अवसर पर दीप जलाना अंधकार पर प्रकाश की आध्यात्मिक विजय का प्रतीक है, बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है.
राजपक्षे ने कहा, कोविड-19 की चुनौतियों को पार करने के लिए हमें एक साथ प्रयास करना चाहिए. एक दूसरे के उत्थान के लिए भी प्रयास करना चाहिए.
पढे़ं- लंदन : ऋषि सुनक ने दीपावली पर डाउनिंग स्ट्रीट निवास पर जलाए दीप