ETV Bharat / international

श्रीलंका ब्लास्ट : सरकार ने बताया 359 नहीं 253 लोगों की मौत हुई - आत्मघाती हमलावर

श्रीलंका में हुए धमाकों में मृतकों की संख्या में संशोधन किया गया है. पहले मरने वालों की संख्या 359 बताई गई थी. लेकिन अब इसे 253 बताया जा रहा है.

धमाकों के बाद का दृश्य.
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 11:02 AM IST

कोलंबो: श्रीलंका ने ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में मृतकों की संख्या में गुरुवार को संशोधन किया. अब यह संख्या करीब 253 बताई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

प्रशासन ने इससे पहले बताया था कि नौ आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें 359 लोगों की मौतें हुई और 500 से अधिक घायल हो गए.

ऐसा संदेह किया जा रहा है कि इस हमले में स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का हाथ है.

पढ़ेंः श्रीलंका: बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 पहुंची

हालांकि, अब स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉक्टर अनिल जयसिंघे ने बताया कि पहले वाली संख्या गिनती में गलती होने की वजह से बताई गई थी.

उन्होंने कहा कि इस हमले में मृतकों की संख्या लगभग 253 होगी, न कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार 359 है.

जयसिंघे ने बताया कि कम से कम 485 घायल लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इसी बीच, विदेश मंत्रालय ने बताया कि 11 भारतीय लोगों समेत 40 विदेशी नागरिकों की मौत इस हमले में हुई.

कोलंबो: श्रीलंका ने ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में मृतकों की संख्या में गुरुवार को संशोधन किया. अब यह संख्या करीब 253 बताई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

प्रशासन ने इससे पहले बताया था कि नौ आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें 359 लोगों की मौतें हुई और 500 से अधिक घायल हो गए.

ऐसा संदेह किया जा रहा है कि इस हमले में स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का हाथ है.

पढ़ेंः श्रीलंका: बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 पहुंची

हालांकि, अब स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉक्टर अनिल जयसिंघे ने बताया कि पहले वाली संख्या गिनती में गलती होने की वजह से बताई गई थी.

उन्होंने कहा कि इस हमले में मृतकों की संख्या लगभग 253 होगी, न कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार 359 है.

जयसिंघे ने बताया कि कम से कम 485 घायल लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इसी बीच, विदेश मंत्रालय ने बताया कि 11 भारतीय लोगों समेत 40 विदेशी नागरिकों की मौत इस हमले में हुई.

ZCZC
URG GEN INT
.COLOMBO FGN45
LANKA-BLASTS-LD TOLL
Sri Lanka revises Easter blasts death toll to 253
         Colombo, Apr 25 (PTI) Sri Lanka on Thursday night sharply revised downward the death toll from the Easter Sunday terror attack by more than 100 to "about 253", citing a "calculation error".
          Authorities earlier said that nine suicide bombers, believed to be members of a local Islamist extremist group called National Thowheed Jamath (NTJ), carried out the devastating blasts that killed 359 people and wounded more than 500 others.
         However, Dr Anil Jasinghe, Director General of the Health Services, said the larger death toll was released as a result of "a calculation error".
         "The approximate total of the dead would be 253 and not 359 as reported in media," he said.
         Jasinghe said at least 485 injured were admitted to six hospitals throughout the country.
         "By 10 a.m. today, the casualty number at hospitals has been reduced to 149. Only 6 had died in hospitals," Jasinghe said.
         On April 22, an estimated figure of 280 dead was released.
         "As it was not easy to count the correct number of dead due to extensive damages suffered in some cases, the figures issued were all approximate numbers," he said.
         Jasinghe said those who died in the three hotel blasts were mostly beyond recognition as their body parts had suffered comparatively more damages than those who died at church blasts.
         Meanwhile, the foreign ministry said the number of foreigners killed has risen to 40, including 11 Indians. PTI CORR ZH AKJ
SCY
04252302
NNNN
Last Updated : Apr 26, 2019, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.