सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस का टीका व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कम से कम एक साल लगेगा और लोगों को लंबे समय तक कोविड-19 के साथ 'जीना सीखना' चाहिए.
उन्होंने सिंगापुर के लोगों से कहा कि वे साफ-सफाई रखकर, मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचकर कोरोना वायरस को सीमित करने में अपनी भूमिका निभाएं.
ली ने महामारी के बाद सिंगापुर के भविष्य को लेकर छह राष्ट्रीय प्रसारणों में से पहले में कहा, 'टीके के व्यापक रूप से उपलब्ध होने में कम से कम एक साल लगेगा. हमें लंबे समय तक कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा जैसा कि हमने विगत में क्षय रोग जैसी अन्य घातक संक्रामक बीमारियों के समय किया है.'
उन्होंने महामारी से निबटने में सिंगापुर की प्रगति को भी रेखांकित किया.
प्रधानमंत्री के संबोधन प्रसारण के बाद सिंगापुर के मंत्री भी नौ से 20 जून के बीच अन्य प्रसारणों में संबंधित विषय पर अपनी बात रखेंगे.
कोरोना : भारत में स्थिति विस्फोटक नहीं पर जोखिम बरकरार : डब्ल्यूएचओ
ली ने कहा कि सिंगापुर संकट से बेहतर और मजबूत बनकर उभरेगा.