सिंगापुर : सिंगापुर (Singapore) की एक अदालत (court) ने भारतीय घरेलू सहायिका के साथ मारपीट (Indian domestic help assaulted) के मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ एक दंपति की याचिका खारिज कर दी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर के स्थायी निवासी दंपति को स्टेट कोर्ट में सुनवाई के बाद 2016 में उसकी घरेलू सहायिका 27 वर्षीय अमनदीप कौर को चोट पहुंचाने समेत कई आरोपों में दोषी ठहराया गया था.
फरहा तहसीन (40) को पिछले एक साल नौ महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी, जबकि उसके 42 वर्षीय पति मोहम्मद तसलीम को चार महीने की सजा सुनाई गई थी.
पढ़ें- हैती के पूर्व अधिकारी ने दिया था राष्ट्रपति की हत्या का आदेश : कोलंबिया
फरहा को आपराधिक धमकी के एक मामले में भी दोषी पाया गया था. शुक्रवार को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कन्नन रमेश ने माना कि सुनवाई के दौरान कौर की गवाही उसके साथ दुर्व्यवहार के अन्य सबूतों से मेल खाती है, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट भी शामिल है. इसके साथ ही अदालत ने उसकी याचिका खारिज कर दी.
(भाषा)