ETV Bharat / international

तियान आन मेन चौक नरसंहार : हांगकांग में भी नामोनिशान मिटाने की तैयारी - Victoria Park Hong Kong

चीन की जनमुक्ति सेना ने छात्रों की अगुवाई में 1989 में तियान आन मेन (Tiananmen) चौक पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई थी जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. इस घटना पर हांगकांग और मकाऊ में वर्षों से 4 जून, 1989 को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

तियान आन मेन चौक
तियान आन मेन चौक
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:15 PM IST

हांगकांग : चीन (China) ने बीजिंग के तियान आन मेन (Tiananmen) चौक पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर 1989 की खूनी कार्रवाई पर कोई भी चर्चा अपने मुख्य भूभाग पर नहीं होने दी और अब ऐसा ही कुछ वह हांगकांग में भी करने जा रहा है.

हांगकांग और पास में स्थित मकाऊ में वर्षों से चार जून 1989 को हुई घटनाओं की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जब चीन की जनमुक्ति सेना ने छात्रों की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई थी जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.

ये भी पढे़ं : गुप्ता परिवार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल का दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी गिरफ्तार

पिछले साल से पहले तक हजारों लोग हांगकांग के विक्टोरिया पार्क (Victoria Park Hong Kong) में एकत्रित होकर पीड़ितों की याद में मोमबत्तियां जलाते और गाने गाते थे लेकिन प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए लगातार दूसरे साल ऐसे किसी भी आयोजन के लिए इनकार कर दिया और शुक्रवार को इस घटना की बरसी वाले दिन इसके एक आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस कार्यक्रम के लिए बनाए गए एक अस्थायी संग्रहालय को इस हफ्ते अचानक बंद कर दिया गया. हांगकांग के सुरक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते निवासियों को अवैध रूप से एकत्रित होने के खिलाफ आगाह किया था.

हांगकांग में 2019 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद से चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है जिसके तहत प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही प्राधिकारियों ने शहर के सभी मुखर और लोकतंत्र समर्थक शख्सियतों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से ज्यादातर या तो जेल में बंद हैं या शहर छोड़कर चले गए हैं.

ये भी पढे़ं : अमेरिका में कोरोना के क्लिनिकल ट्रायल में भारतीय विशेषज्ञों को करें शामिल : फाउची

इस साल पाबंदियों के बावजूद हांगकांग में लोगों से शुक्रवार रात आठ बजे एक मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया गया है चाहे वे कहीं भी हो. सोशल मीडिया पर की जा रही ऑनलाइन अपीलों में लोगों से शुक्रवार को काले कपड़े पहनने को भी कहा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

हांगकांग : चीन (China) ने बीजिंग के तियान आन मेन (Tiananmen) चौक पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर 1989 की खूनी कार्रवाई पर कोई भी चर्चा अपने मुख्य भूभाग पर नहीं होने दी और अब ऐसा ही कुछ वह हांगकांग में भी करने जा रहा है.

हांगकांग और पास में स्थित मकाऊ में वर्षों से चार जून 1989 को हुई घटनाओं की याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जब चीन की जनमुक्ति सेना ने छात्रों की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई थी जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे.

ये भी पढे़ं : गुप्ता परिवार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल का दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी गिरफ्तार

पिछले साल से पहले तक हजारों लोग हांगकांग के विक्टोरिया पार्क (Victoria Park Hong Kong) में एकत्रित होकर पीड़ितों की याद में मोमबत्तियां जलाते और गाने गाते थे लेकिन प्राधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए लगातार दूसरे साल ऐसे किसी भी आयोजन के लिए इनकार कर दिया और शुक्रवार को इस घटना की बरसी वाले दिन इसके एक आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस कार्यक्रम के लिए बनाए गए एक अस्थायी संग्रहालय को इस हफ्ते अचानक बंद कर दिया गया. हांगकांग के सुरक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते निवासियों को अवैध रूप से एकत्रित होने के खिलाफ आगाह किया था.

हांगकांग में 2019 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद से चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है जिसके तहत प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही प्राधिकारियों ने शहर के सभी मुखर और लोकतंत्र समर्थक शख्सियतों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से ज्यादातर या तो जेल में बंद हैं या शहर छोड़कर चले गए हैं.

ये भी पढे़ं : अमेरिका में कोरोना के क्लिनिकल ट्रायल में भारतीय विशेषज्ञों को करें शामिल : फाउची

इस साल पाबंदियों के बावजूद हांगकांग में लोगों से शुक्रवार रात आठ बजे एक मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया गया है चाहे वे कहीं भी हो. सोशल मीडिया पर की जा रही ऑनलाइन अपीलों में लोगों से शुक्रवार को काले कपड़े पहनने को भी कहा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.