ETV Bharat / international

मलेशिया में लापता ब्रिटिश लड़की की खोज जारी

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 4:24 AM IST

4 अगस्त को मलेशिया में लापता हुई 15 वर्षीय एक ब्रिटिश लड़की की खोज जारी है. परिवार वालों का कहना की उनकी बेटी का रिसॉर्ट से अपहरण कर लिया गया है...

लापता लड़की की तलाश करती मलेशियाई पुलिस

कुआलालंपुरः ब्रिटेन 15 वर्षीय लड़की मलेशिया से लापता हो गई है. लापता लड़की की तलाश मलेशिया सरकार की तरफ से जारी है. बुधवार को पास के जंगल में पुलिसकर्मी लड़की की तलाश कर रहे हैं.

लड़की नाम नोरा क्वॉरिन बताया जा रहा है. 4 अगस्त को लापता हो गई. लड़की के लापता होने से लड़की का पूरा परिवार हैरान है.

लड़की अपने परिवार के साथ मलेशिया छुट्टी पर गए थे. मलेशिया के राजधानी कुआलालंपुर के पास स्थित दक्षिण में सेरेम्बन शहर में छुट्टियां मना रहे थे.

पुलिस ने लापता क्वॉरिन की तलाश में स्निफर कुत्ते का इस्तेमाल कर रही है. और आस-पास के इलाकों अलावा अन्य स्थानों पर तलाश कर रही है.

लापता लड़की की तलाश करती मलेशियाई पुलिस

बता दें कि एक 4 अगस्त को लड़की मलेशियाई रिसॉर्ट से गायब हो गई. लड़की के परिवार का कहना है कि लड़की का अपहरण कर लिया गया है. लेकिन पुलिस ने कहा कि ऐसे कहा नहीं जा सकता है. क्या हुआ है.

लड़की के परिवार वालों का कहना है कि वे दक्षिणी नेगेरी सेम्बिलन राज्य के दसून इको-रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. 4अगस्त को सुबह के समय बेडरूम की खिड़की को खुला पाया और देखा कि कमरे से बेटी गायब थी. परिवार वाले इसे आपराधिक मामला मान रहे हैं.

पढ़ेंः ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जम्मू कश्मीर में 'सतर्क' रहने को कहा

पुलिस ने कहा कि यहा पर अपहरण के कोई भी संकेत नहीं है.

6 अगस्त को लड़की के परिवार वाले ने बयान दिया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि बेटी अपने आप यहां से चली गई. और गायब हो गई.

कुआलालंपुरः ब्रिटेन 15 वर्षीय लड़की मलेशिया से लापता हो गई है. लापता लड़की की तलाश मलेशिया सरकार की तरफ से जारी है. बुधवार को पास के जंगल में पुलिसकर्मी लड़की की तलाश कर रहे हैं.

लड़की नाम नोरा क्वॉरिन बताया जा रहा है. 4 अगस्त को लापता हो गई. लड़की के लापता होने से लड़की का पूरा परिवार हैरान है.

लड़की अपने परिवार के साथ मलेशिया छुट्टी पर गए थे. मलेशिया के राजधानी कुआलालंपुर के पास स्थित दक्षिण में सेरेम्बन शहर में छुट्टियां मना रहे थे.

पुलिस ने लापता क्वॉरिन की तलाश में स्निफर कुत्ते का इस्तेमाल कर रही है. और आस-पास के इलाकों अलावा अन्य स्थानों पर तलाश कर रही है.

लापता लड़की की तलाश करती मलेशियाई पुलिस

बता दें कि एक 4 अगस्त को लड़की मलेशियाई रिसॉर्ट से गायब हो गई. लड़की के परिवार का कहना है कि लड़की का अपहरण कर लिया गया है. लेकिन पुलिस ने कहा कि ऐसे कहा नहीं जा सकता है. क्या हुआ है.

लड़की के परिवार वालों का कहना है कि वे दक्षिणी नेगेरी सेम्बिलन राज्य के दसून इको-रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. 4अगस्त को सुबह के समय बेडरूम की खिड़की को खुला पाया और देखा कि कमरे से बेटी गायब थी. परिवार वाले इसे आपराधिक मामला मान रहे हैं.

पढ़ेंः ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जम्मू कश्मीर में 'सतर्क' रहने को कहा

पुलिस ने कहा कि यहा पर अपहरण के कोई भी संकेत नहीं है.

6 अगस्त को लड़की के परिवार वाले ने बयान दिया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि बेटी अपने आप यहां से चली गई. और गायब हो गई.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Pantai, Negeri Sembilan - 7 August 2019
1. Various of search teams being briefed
2. Various of deployed sniffer dogs
3. Rescue team and sniffer dogs walking
4. Sniffer dog let loose
5. Search team walking
6. Various exterior Pantai Police Station
7. Various police road blocks near Pantai town
8. Media
9. Various of search and rescue vehicles entering jungle
STORYLINE:
Search efforts continued on Wednesday with rescue workers combing the nearby jungle in search of a missing 15-year-old girl from London.
Nora Quoirin went missing on Sunday, which shocked family members.
She and her family are in Malaysia for a vacation near the town of Seremban south of Kuala Lumpur.
Police used sniffer dogs in an expanded search for Quoirin who disappeared from a Malaysian resort over the weekend, with the girl's family saying they believe she was abducted and police saying there was no indication that had happened.
Nora Anne Quoirin's family says they discovered her missing from her bedroom at the Dusun eco-resort in southern Negeri Sembilan state Sunday morning with the window left open, and considered it a criminal matter.
Police have said there were no initial signs of foul play.
The family said in a statement Tuesday that they did not believe she just wandered off on her own.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.