वॉशिंगटन : भारत की धाक पूरी दुनिया में है. लगभग सभी क्षेत्रों में भारत से जुड़े लोगों की प्रतिभा सुर्खियों में रही है. ताजा घटनाक्रम में भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रह चुके रिचर्ड वर्मा ने कहा है कि संभव है आने वाले दशक में भारत पूरी दुनिया में सभी क्षेत्रों की अगुवाई करे. वर्मा ने कहा कि दुनिया की दो बड़ी ताकतें भारत और अमेरिका, अगर एक साथ काम करें तो दुनियाभर में लोगों के जीवन को आसान बनाया जा सकता है.
वर्मा ने कहा, 'अगर में 2030 की बात करूं तो मैं उदाहरण के लिए, भारत को विश्व के लगभग सभी क्षेत्रों की अगुवाई करते हुए देखता हूं..सबसे अधिक आबादी वाला देश, सबसे अधिक स्नातक लोग, बड़ी संख्या में मध्यम-वर्ग, बड़ी संख्या में मोबाइल फोन तथा इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग, तीसरी सबसे बड़ी सेना और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ, 25 साल से कम उम्र के 60 करोड़ लोगों के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सभी मिलकर रहेंगे.'
सोमवार को उन्होंने कहा, 'आज हमारी आंखों के सामने भारत में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है. करीब 2000 अरब डॉलर अगले एक दशक में बुनियादी ढांचों के विकास पर खर्च किए जाएंगे. 2030 के लिए आवश्यक अधिकांश बुनियादी ढांचे का निर्माण अभी बाकी है. यही कारण है कि आज करीब 100 नए हवाईअड्डों की योजना बनाई जा रही है या उनका निर्माण किया जा रहा है.'
'जिंदल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस' को संबोधित करते हुए भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा कि भारत के युवा छात्र एशिया में सबसे युवा कार्यबल हैं. 'ड्राइविंग शेयर्ड प्रोसपेरिटी: अमेरिका-भारत संबंधों के लिए 21वीं सदी की प्राथमिकता' पर वर्मा ने कहा, 'आप इसका फायदा 2050 तक उठा सकते हैं. यह काफी दुर्जय है.'
भारत में पहले भारतीय-अमेरिकी दूत रिचर्व वर्मा ने कहा, 'हमने 2000 में राष्ट्रपति क्लिंटन की भारत यात्रा के साथ इस युग की शुरुआत की थी. दशकों बाद वह एक सफल यात्रा थी...' वर्मा ने कहा कि अब रिश्ते निभाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों के लिए कुछ करने का समय आ गया है...आज यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन यह हमारे लिए यहां अमेरिका में काफी रोचक है और आप सभी के लिए भारत में भी..खासकर जब आप अपनी पढ़ाई और फिर अपने करियर की शुरुआत करते हैं.'
यह भी पढ़ें- 'भारत और अन्य देशों के साथ चीन की कार्रवाई उकसाने-अस्थिर करने वाली'
उन्होंने कहा, 'चाहे वैश्विक महामारी या आतंकवाद से निपटना हो या उन सभी नए नवाचारों और समाधानों को बाजार में लाना, जो लोगों के जीवन को आसान, सुरक्षित, अधिक समृद्ध, अधिक समावेशी और अधिक सुरक्षित बना देंगे. हम यह कर सकते हैं. हमने अभी वह लक्ष्य हासिल नहीं किया है लेकिन हम वह जरूर हासिल कर सकते हैं.'
(पीटीआई-भाषा)