टोक्यो : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को यहां नेपाली समकक्ष बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की और उनके साथ परस्पर हित और द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की.
बता दें कि कोविंद जापान के सम्राट नारुहितो के राज्याभिषेक समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां आए हुए हैं. राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि कोविंद ने नेपाल की राष्ट्रपति भंडारी के साथ वार्ता की है.
कोविंद 29 वर्षों में जापान की यात्रा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं.
पढ़ें : तीन देशों की यात्रा पर राष्ट्रपति कोविंद, पहले चरण में आईसलैंड पहुंचे
ट्वीट में कहा गया है, 'राष्ट्रपति कोविंद ने तोक्यो में नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच परस्पर हित और द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की.'
राष्ट्रपति कोविंद फिलीपींस की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद सोमवार को जापानी राजधानी पहुंचे थे. अपनी तीन दिनी यात्रा के दौरान कोविंद टोक्यो में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे.