ETV Bharat / international

'लिबरेट हांगकांग..' नारे पर प्रतिबंध सरकार की सबसे बड़ी गलती : सह लेखक - लिबरेट हांगकांग

'लिबरेट हांगकांग : द रेवोल्यूशन ऑफ आवर टाइम्स' पर प्रतिबंध लगाना सरकार की सबसे बड़ी गलती है. नारे के सह लेखक का ऐसा ही कुछ कहना है. उनका मानना है कि हांगकांग में लागू किए गए नए सुरक्षा कानून के खिलाफ प्रदर्शन अब और उग्र हो सकता है.

हांगकांग में लोकप्रिय नारा बैन
हांगकांग में लोकप्रिय नारा बैन
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 2:15 PM IST

हांगकांग : हांगकांग के अधिकारियों ने लोकप्रिय नारे 'लिबरेट हांगकांगः द रेवोल्यूशन ऑफ आवर टाइम्स' को बैन कर दिया है. इस नारे के सह लेखक ने कहा कि राजनीतिक अशांति को दूर करने के लिए नारे पर लगाया गया प्रतिबंध सरकार की सबसे बड़ी गलती है.

इस लोकप्रिय नारे को पूर्व स्थानीय नेता एडवर्ड लेउंग, कानूनविद बग्गियो लेउंग और यंगस्पिरेशन पार्टी के एक पूर्व सदस्य ने मिलकर बनाया था, जिन्हें 'जे' के रूप में जाना जाता है. शेंग वान में पिछले साल 21 जुलाई को प्रत्यर्पण कानून के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान इस नारे ने काफी लोकप्रियता हासिल की.

जे के हवाले से हांगकांग प्रेस में बताया गया कि 'लिबरेट हांगकांग' का झंडा पहली बार शा टिन के न्यू टाउन प्लाजा में 14 जुलाई को लहराया गया था. एडवर्ड लेउंग के कई समर्थक घटनास्थल पर थे. उन्होंने नारा लगाना शुरू किया और मौजूद भीड़ ने भी आह्वान का साथ दिया.

जे ने कहा कि सरकार ने नारे पर प्रतिबंध लगाकर दो गलतियां की हैं. उन्होंने डिस्टोपियन फिल्म वी फॉर वेंडेट्टा फिल्म का एक लाइन कही, 'विचार बुलेटप्रूफ हैं. उन्होंने एक दुश्मन को चुना है, जिसके खिलाफ वे जीत नहीं सकते. और इस नारे से प्रेरित वे प्रदर्शनकारी हैं, जो आगे बढ़कर गोली खाने के लिए तैयार हैं.'

पढ़ें : कनाडा ने प्रत्यर्पण संधि रद्द की, हांगकांग के नए सुरक्षा कानून पर असंतोष

सरकार के मुताबिक चीन विरोध का यह लोकप्रिय नारा 'लिबरेट हांगकांग : द रिवोल्यूशन ऑफ आवर टाइम्स' नए पारित हुए हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अलगाववाद और तोड़फोड़ को बढ़ावा देता है.

पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग को चीनी शासन को सौंपने की 23वीं वर्षगांठ के दिन हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 370 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 10 नए कानून का उल्लंघन करने वाले थे.

नया कानून विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत, अलगाव, तोड़फोड़, आतंकवाद के खिलाफ दंड देने का अधिकार रखता है. इस कानून के जरिए पहली बार हांगकांग में मुख्य चीन की दखलंदाजी के अधिकार और मजबूत हो जाते हैं.

पढ़ें : हांगकांग सुरक्षा कानून : अमेरिका-ब्रिटेन पर भड़का चीन, ऑस्ट्रेलिया को भी चेताया

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस कानून के लागू होने से कई लोकतंत्र समर्थक, कार्यकर्ता अपनी मातृभूमि छोड़कर जा रहे हैं. एक पूर्व विधिवेत्ता और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता नेथन लॉ ने अपने फेसबुक पर घोषणा की कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के साथ हांगकांग छोड़ चुका है.

चीन की सरकार ने विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए हांगकांग में स्थापित की जा रही शक्तिशाली नई एजेंसी के प्रमुख के रूप में झेंग यानक्सियॉन्ग को नियुक्त किया है.

चीनी संसद ने हांगकांग के लिए विवादास्पद कानून पारित किया और दुनियाभर में हो रहे आक्रोश और कानून के खिलाफ शहर में विरोध को अनदेखा कर दिया.

हांगकांग : हांगकांग के अधिकारियों ने लोकप्रिय नारे 'लिबरेट हांगकांगः द रेवोल्यूशन ऑफ आवर टाइम्स' को बैन कर दिया है. इस नारे के सह लेखक ने कहा कि राजनीतिक अशांति को दूर करने के लिए नारे पर लगाया गया प्रतिबंध सरकार की सबसे बड़ी गलती है.

इस लोकप्रिय नारे को पूर्व स्थानीय नेता एडवर्ड लेउंग, कानूनविद बग्गियो लेउंग और यंगस्पिरेशन पार्टी के एक पूर्व सदस्य ने मिलकर बनाया था, जिन्हें 'जे' के रूप में जाना जाता है. शेंग वान में पिछले साल 21 जुलाई को प्रत्यर्पण कानून के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान इस नारे ने काफी लोकप्रियता हासिल की.

जे के हवाले से हांगकांग प्रेस में बताया गया कि 'लिबरेट हांगकांग' का झंडा पहली बार शा टिन के न्यू टाउन प्लाजा में 14 जुलाई को लहराया गया था. एडवर्ड लेउंग के कई समर्थक घटनास्थल पर थे. उन्होंने नारा लगाना शुरू किया और मौजूद भीड़ ने भी आह्वान का साथ दिया.

जे ने कहा कि सरकार ने नारे पर प्रतिबंध लगाकर दो गलतियां की हैं. उन्होंने डिस्टोपियन फिल्म वी फॉर वेंडेट्टा फिल्म का एक लाइन कही, 'विचार बुलेटप्रूफ हैं. उन्होंने एक दुश्मन को चुना है, जिसके खिलाफ वे जीत नहीं सकते. और इस नारे से प्रेरित वे प्रदर्शनकारी हैं, जो आगे बढ़कर गोली खाने के लिए तैयार हैं.'

पढ़ें : कनाडा ने प्रत्यर्पण संधि रद्द की, हांगकांग के नए सुरक्षा कानून पर असंतोष

सरकार के मुताबिक चीन विरोध का यह लोकप्रिय नारा 'लिबरेट हांगकांग : द रिवोल्यूशन ऑफ आवर टाइम्स' नए पारित हुए हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अलगाववाद और तोड़फोड़ को बढ़ावा देता है.

पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग को चीनी शासन को सौंपने की 23वीं वर्षगांठ के दिन हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 370 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 10 नए कानून का उल्लंघन करने वाले थे.

नया कानून विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत, अलगाव, तोड़फोड़, आतंकवाद के खिलाफ दंड देने का अधिकार रखता है. इस कानून के जरिए पहली बार हांगकांग में मुख्य चीन की दखलंदाजी के अधिकार और मजबूत हो जाते हैं.

पढ़ें : हांगकांग सुरक्षा कानून : अमेरिका-ब्रिटेन पर भड़का चीन, ऑस्ट्रेलिया को भी चेताया

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस कानून के लागू होने से कई लोकतंत्र समर्थक, कार्यकर्ता अपनी मातृभूमि छोड़कर जा रहे हैं. एक पूर्व विधिवेत्ता और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता नेथन लॉ ने अपने फेसबुक पर घोषणा की कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के साथ हांगकांग छोड़ चुका है.

चीन की सरकार ने विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए हांगकांग में स्थापित की जा रही शक्तिशाली नई एजेंसी के प्रमुख के रूप में झेंग यानक्सियॉन्ग को नियुक्त किया है.

चीनी संसद ने हांगकांग के लिए विवादास्पद कानून पारित किया और दुनियाभर में हो रहे आक्रोश और कानून के खिलाफ शहर में विरोध को अनदेखा कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.