इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आठ लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस बीमारी के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू होने वाला यह अभियान तीन दिन चलेगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण पोलियो उन्मूलन अभियान रोक दिया गया था. पाकिस्तान में 17 फरवरी को देशव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया गया था. अभियान के दौरान देश भर में पांच साल से कम उम्र के करीब 3.96 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया था. इसे सफल बनाने के मद्देनजर सरकार ने लोगों से समर्थन की अपील भी की थी.
हालांकि, देश में फरवरी के दौरान ही कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद अभियान को स्थगित कर दिया गया था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान से जुड़े एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, अगले सप्ताह सोमवार से शुरू होने जा रहे अभियान के दौरान तीन दिन में आठ लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.
अधिकारी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में कमी दर्ज होने के बाद पोलियो उन्मूलन अभियान को दोबारा शुरू करने की योजना पर निर्णय लिया जा सका.
पढ़ें :- पाकिस्तान : कोरोना मामलों की संख्या 2,48,872 हुई, अब तक 5,197 मौतें
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,979 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया तीन ऐसे देश हैं जहां पोलियो अभी भी स्थानिक रोग है.