काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को दो अलग-अलग बम धमाकों में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और छह नागरिक घायल हो गए.
काबुल पुलिस के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि पुलिस अधिकारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई, जब सुबह करीब 9.40 बजे, पुलिस डिस्ट्रिक्ट (पीडी) 11 के खैरखाना पड़ोस में पुलिस का एक वाहन आईईडी की चपेट में आ गया.
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन नष्ट हो गया और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.
यह भी पढ़ें- म्यांमार में सशस्त्र हमला, 12 लोगों की मौत
इससे पहले दिन में, एक और आईईडी विस्फोट ने शोरबाजार इलाके, पीडी 1 में एक दुकान के बाहर हुआ, जिसमें छह नागरिक घायल हो गए. काबुल के पुलिस प्रवक्ता फरदौस फरामर्ज ने यह जानकारी दी.
किसी भी समूह ने अब तक हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.