इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो को 'साहिबा' कह कर संबोधित किया. इसके बाद से लगातार इमरान की आलोचना की जा रही है. इमरान एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
इमरान बोले, 'मैंने यहां तक का सफर काफी मेहनत और मशक्कत के साथ तय किया है. दूसरी तरफ बिलावल साहिबा हैं जो अपनी मां के नाम का सहारा लेकर एक राजनीतिक पार्टी के हेड बने हुए हैं.'
पढ़ें- ब्राजील: अदालत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति की सजा घटाई
उन्होंने कहा कि मुझसे एक पर्ची को लेकर बिलावल साहिबा जैसे लोगों को पूछने का अधिकार नहीं है. मेरा उद्देश्य भ्रष्ट लोगों को हराना है.
इसे लेकर पीएम इमरान खान की सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है. देश के कई नेताओं ने भी इसकी आलोचना की है.