लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत में बृहस्पतिवार को याचिका दायर कर आग्रह किया गया कि आगामी 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 90वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार को निर्देश दिया जाना चाहिए.
पढ़ें- नेपाल ने भारत के साथ सीमापार परिवहन बहाल करने का फैसला किया
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष राशिद कुरैशी ने प्रांतीय सरकार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति न दिए जाने पर लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.
पंजाब सरकार ने कहा कि कोविड-19 के चलते कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती.
पढ़ें- पाक सेना प्रमुख ने शांति समझौते की आड़ में अलापा कश्मीर राग
सांडर्स हत्याकांड में ब्रिटिश हुकूमत ने लाहौर में राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी थी.
कुरैशी ने अदालत में याचिका दायर कर तीनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां के शादमान चौक पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी है.