ETV Bharat / international

फिलीपीन आपूर्ति नौकाएं चीन संरक्षित विवादित तट पर नौसैनिकों के पास पहुंची - रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना

फिलीपीन की नौसेना (Philippine Navy) ने दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में विवादित तट की रक्षा कर रहे नौसैनिकों तक खाद्य आपूर्तियों को मंगलवार को सफलतापूर्वक पहुंचाया.

Philippine
Philippine
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 2:58 PM IST

मनीला : फिलीपीन आपूर्ति नौकाएं (Philippine Supply Boats) चीन संरक्षित विवादित तट पर नौसैनिकों के पास पहुंचीं. अधिकारियों ने बताया कि इससे एक हफ्ते पहले चीन के तटरक्षकों ने आपूर्ति नौकाओं को लौटने पर मजबूर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया था. इसे लेकर मनीला ने आक्रोश जाहिर (Manila expressed outrage) करने के साथ ही चेतावनी भी दी थी.

रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना (Defense Minister Delphine Lorenzana) ने कहा कि नौसैनिकों के साथ दो लकड़ी की नौकाएं बिना किसी बड़ी घटना के सेकेंड थॉमस शोल में एक सैन्य पोत पर पदस्थ मरीन तक पहुंच गईं. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (President Rodrigo Duterte) ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में पिछले सप्ताह चीनी द्वारा आपूर्ति नौकाओं को रोके जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी.

लोरेंजाना ने कहा कि जब फिलीपीनी नौसेना के कर्मी नावों से आपूर्ति उतार रहे थे, एक चीनी तट रक्षक पोत (Chinese Coast Guard Ship) ने तीन कर्मियों के साथ एक रबर की नौका वहां तैनात की. जिन्होंने फिलीपीनी बलों की तस्वीरें और वीडियो लिए. लोरेंजाना ने कहा कि मैंने चीनी राजदूत से कहा है कि हम इन कृत्यों को डराने-धमकाने और उत्पीड़न के रूप में देखते हैं.

यह भी पढ़ें- कांगो के दो गांव पर उग्रवादियों का हमला, कम से कम 12 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि मनीला में चीन के राजदूत के अनुरोध के अनुसार फिलीपीन सैन्य रक्षक दल के बिना फिर से आपूर्ति नौकाएं तट पर पहुंची, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि नौकाओं को फिर से अवरुद्ध नहीं किया जाएगा.

(एपी)

मनीला : फिलीपीन आपूर्ति नौकाएं (Philippine Supply Boats) चीन संरक्षित विवादित तट पर नौसैनिकों के पास पहुंचीं. अधिकारियों ने बताया कि इससे एक हफ्ते पहले चीन के तटरक्षकों ने आपूर्ति नौकाओं को लौटने पर मजबूर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया था. इसे लेकर मनीला ने आक्रोश जाहिर (Manila expressed outrage) करने के साथ ही चेतावनी भी दी थी.

रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना (Defense Minister Delphine Lorenzana) ने कहा कि नौसैनिकों के साथ दो लकड़ी की नौकाएं बिना किसी बड़ी घटना के सेकेंड थॉमस शोल में एक सैन्य पोत पर पदस्थ मरीन तक पहुंच गईं. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (President Rodrigo Duterte) ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में एक क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में पिछले सप्ताह चीनी द्वारा आपूर्ति नौकाओं को रोके जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी.

लोरेंजाना ने कहा कि जब फिलीपीनी नौसेना के कर्मी नावों से आपूर्ति उतार रहे थे, एक चीनी तट रक्षक पोत (Chinese Coast Guard Ship) ने तीन कर्मियों के साथ एक रबर की नौका वहां तैनात की. जिन्होंने फिलीपीनी बलों की तस्वीरें और वीडियो लिए. लोरेंजाना ने कहा कि मैंने चीनी राजदूत से कहा है कि हम इन कृत्यों को डराने-धमकाने और उत्पीड़न के रूप में देखते हैं.

यह भी पढ़ें- कांगो के दो गांव पर उग्रवादियों का हमला, कम से कम 12 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि मनीला में चीन के राजदूत के अनुरोध के अनुसार फिलीपीन सैन्य रक्षक दल के बिना फिर से आपूर्ति नौकाएं तट पर पहुंची, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि नौकाओं को फिर से अवरुद्ध नहीं किया जाएगा.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.