इस्लामाबाद : कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह वायरस चीन के साथ साथ पड़ोसी मुल्कों में फैलता जा रहा है. पाकिस्तान में आठ सेना के अधिकारियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक संक्रमित सेना के अधिकारियों में तीन लेफ्टिनेंट कर्नल, दो कर्नल, दो ब्रिगेडियर और एक मेजर जनरल है.
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि जांच के दौरान सेना के आठ अधिकारियों में कोरोना वायरस के लक्षण सकारात्मक पाए गए है.
आप को बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल 28 मामले सत्यापित हुए हैं.
पाकिस्तान ने वायरस के लक्षणों का पता लगाने के लिए अभी तक 894,256 यात्रियों को स्कैन किया है.
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान वायु सेना का एफ-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
आपको बता दे कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस (COVID-19) 125 देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है, इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगभग पांच हजार के करीब पहुंच चुकी है. इस वायरस की गंभीरता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने हाल ही में इसे महामारी घोषित किया है.