लाहौर : पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान सरदार सतवंत सिंह ने बुधवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका एक वर्ष का कार्यकाल अभी बाकी था. आनन-फानन में हुई समिति की बैठक में सरदार अमीर सिंह को नया प्रधान चुन लिया गया जो 2022 मध्य तक इस पद पर रहेंगे.
इवाक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता अमीर हाशमी ने कहा कि प्रधान सरदार सतवंत सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है. इसके बाद पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) ने आज लाहौर में बैठक की और सरदार अमीर सिंह को शेष कार्यकाल, एक साल के लिए सर्वसम्मति से नया प्रधान चुन लिया गया.
पढ़ें : पाक पीएम इमरान खान ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर किया आगाह
ईटीपीबी एक वैधानिक संस्था है जो विभाजन के बाद भारत चले गए हिन्दुओं और सिखों की धार्मिक संपत्ति का प्रबंधन देखती है. सूत्रों के अनुसार, ईटीपीबी, सरदार सतवंत सिंह के प्रदर्शन से खुश नहीं थी.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पीएसजीपीसी के साथ सतवंत के कई मुद्दों पर मतभेद थे. पीएसजीपीसी ने सरदार विकास सिंह को एक साल के लिए महासचिव भी चुन लिया.
(पीटीआई-भाषा)