ETV Bharat / international

पाक पीएम इमरान खान ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर किया आगाह - पाकिस्तान में कोरोना वायरस

प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस की चौथी लहर को लेकर देशवासियों को आगाह किया है. इमरान खान का कहना है कि अगर लोगों ने कोविड नियमों का पालन नहीं किया तो डेल्टा स्वरूप के कारण परेशानी बढ़ सकती है.

इमरान खान
इमरान खान
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:28 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को चेताया कि अगर घातक बीमारी कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान में कोरोना वायरस की चौथी लहर आ सकती है.

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी से 22,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस सप्ताह कोविड​​-19 के नए मामलों की संख्या में अधिक वृद्धि होने के मद्देनजर इमरान खान ने लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया.

प्रधानमंत्री खान ने कहा कि कोविड​​-19 का डेल्टा स्वरूप पाकिस्तान में अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और मौतों की दर को बढ़ा सकता है. उन्होंने इसके लिए अफगानिस्तान और इंडोनेशिया का उदाहरण दिया, जो वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण परेशान हैं.

खान ने लोगों से प्रशासन के साथ अपना सहयोग जारी रखने और सभी जगहों पर मास्क पहनने की अपील की. उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की.

पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,683 नए मामले सामने आए. देश में संक्रमण के कुल 9,67,633 मामले हो गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को चेताया कि अगर घातक बीमारी कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान में कोरोना वायरस की चौथी लहर आ सकती है.

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस महामारी से 22,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस सप्ताह कोविड​​-19 के नए मामलों की संख्या में अधिक वृद्धि होने के मद्देनजर इमरान खान ने लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया.

प्रधानमंत्री खान ने कहा कि कोविड​​-19 का डेल्टा स्वरूप पाकिस्तान में अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और मौतों की दर को बढ़ा सकता है. उन्होंने इसके लिए अफगानिस्तान और इंडोनेशिया का उदाहरण दिया, जो वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण परेशान हैं.

खान ने लोगों से प्रशासन के साथ अपना सहयोग जारी रखने और सभी जगहों पर मास्क पहनने की अपील की. उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की.

पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,683 नए मामले सामने आए. देश में संक्रमण के कुल 9,67,633 मामले हो गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.