इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच प्रमुख सीमा मार्ग को 24 घंटों के लिए खोल दिया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संकटग्रस्त व्यापार को गति मिलने की उम्मीद है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उपायुक्त महमूद वजीर के शनिवार के बयान के हवाले से कहा कि दोनों देशों के बीच 18 सीमा मार्गो में से एक तोरखाम पहले सीमापार व्यापार के लिए हालिया इतिहास में पहली बार खोला गया है.
तोरखाम पाकिस्तान के खैबर जिले और अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की सीमाओं को जोड़ता है.
इससे पहले, तोरखाम को सिर्फ 12 घंटों के लिए खोला गया था, जिससे दोनों तरफ के ट्रक चालकों को सीमा पर रातभर इंतजार करना पड़ता था.
रात में सीमा बंद होने से ट्रकों के अलावा अफगान प्रांत में मरीजों को भी आपात स्थिति में परेशानी होती थी.
अधिकारी ने कहा कि सीमा को परीक्षण के तौर पर पिछले पांच दिनों से 24 घंटे खोला गया है.
उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों तरफ से लगभग 1,600 अतिरिक्त ट्रक रात में गुजर गए हैं.
वजीर ने कहा कि वरिष्ठ अफगान अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री इमरान खान तोरखाम सीमा पर 18 सितंबर को पहुंचेंगे.उम्मीद है कि वे 24 घंटों के लिए सीमा खोलने की व्यवस्था का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
पढ़ें- अफगानिस्तानः आतंरिक हमले में नौ अफगान सुरक्षाकर्मी मारे गए
पाकिस्तान ने अफगान मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए तोरखाम सीमा पर एक अत्याधुनिक पाकिस्तान-अफगानिस्तान फ्रेंडशिप हॉस्पिटल भी स्थापित किया है.
दोनों पड़ोसियों के बीच व्यापार उनके बीच 2010 में हुए अफगानिस्तान-पाकिस्तान ट्रांजिट ट्रेड एग्रीमेंट के तहत होता है.
इस समय दोनों देशों के बीच व्यापार में पाकिस्तान की हिस्सेदारी बहुत है. कहा जाता है कि इसमें पाकिस्तान की हिस्सेदारी लगभग 80 प्रतिशत है.