स्योल : उत्तर कोरिया ने एक बार फिर परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण शुरू करने की धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ स्वीडन में हुई परमाणु वार्ता को पिछले सप्ताह के अंत में रद कर दिया था, जिसके बाद उसके विदेश मंत्रालय की ओर से यह चेतावनी दी गई.
उत्तर कोरिया ने कहा कि था कि अमेरिका ने कोई नया प्रस्ताव नहीं रखा, इसलिए वार्ता रद हो गई. कुछ दिन पहले सुरक्षा परिषद के सदस्य यूरोपीय देशों ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल तथा अन्य हथियारों के परीक्षण की निंदा की थी, जिसपर मंगलवार को उत्तर कोरिया ने बयान जारी किया.
बयान में कहा गया है कि निंदा करने का मकसद हमें उकसाना है क्योंकि सुरक्षा परिषद ने दो अक्टूबर को अमेरिका द्वारा तीन अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर कोई कार्रवाई नहीं की. उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका ने उसपर दबाव बनाने के लिए इन मिसाइलों का परीक्षण किया.
पढ़ें - अमेरिका के हटते ही सीरिया पर तुर्की का हमला, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
प्योंगयांग ने कहा, ''हम भी 'इसी तरह' का जवाब दे सकते हैं, लेकिन हम ऐसा करने से इसलिए बच रहे हैं कि ऐसा करना अभी गैर-जरूरी या जल्दबाजी होगी. हालांकि हमारे धैर्य की भी एक सीमा है.'