बीजिंग : कोरोना वायरस एक बार फिर से चीन में तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामलों में से 10 स्थानीय संक्रमण से जुड़े हुए पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विदेश से आ रहे नागरिकों को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि आने वाले समय में रूस से लगी पूर्वोत्तर सीमा पर स्थित सुइफेनेहे शहर दूसरा वुहान बन सकता है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बुधवार को कहा कि इन 46 नए मामलों में अधिकतर विदेश से लौटे चीन के नागरिक हैं. इनके साथ ही हाल ही में सामने आए नए मामलों की संख्या मंगलवार को 1,500 हो गई. इनमें 10 स्थानीय संक्रमण के मामले भी शामिल हैं.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि चीन-रूस सीमा पर स्थित सुइफेनेहे शहर (Suifenhe city) नया वुहान बनता जा रहा है क्योंकि यहां रूस से आए अधिकतर लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
एनएचसी ने बताया कि मंगलवार को स्पर्शोन्मुख के 57 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1,023 हो गई.
ये ऐसे लोग हैं, जिनमें वायरस के बुखार, खांसी, गले में दर्द जैसे कोई लक्षण नहीं थे. फिर भी ये जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. ये लोग संक्रमित हैं और इनसे दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस : अमेरिका ने रोका डब्ल्यूएचओ का वित्तपोषण, करेगा जांच
इस बीच, हुबेई प्रांत में वायरस से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में मृतक संख्या मंगलवार को 3,342 हो गई. देश में मंगलवार तक कुल 82,295 पुष्ट मामले थे. इनमें कोविड-19 से जान गंवाने वाले 3,342 लोग शामिल हैं. 1,137 लोगों का इलाज जारी है और ठीक हो चुके 77,816 लोग शामिल हैं.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार मंगलवार तक हांगकांग में चार लोगों की मौत के साथ कुल 1,012 पुष्ट मामले थे. वहीं मकाउ में 45 और ताइवान में 393 मामलें थे, जिनमें इससे जान गंवाने वाले छह लोग शामिल है.