ETV Bharat / international

जापान: पीएम के पुतले के हाथ में नए युग का संभावित नाम!

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 2:43 PM IST

जापानी पीएम शिंजो आबे और मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा के पुतले के हाथ में युग के नए नाम को दर्शाया गया है जो जनता द्वारा अनुमान लगाया गया है. युग का नया नाम एक अप्रैल को घोषित किया जाएगा.

पीएम का पुतला साथ में योशिहिदे सुगा

टोक्यो: जापानी डोल निर्माता क्यूगेट्सु ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजोआबे और मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा के नाम पर दो पुतलों का अनावरण किया . इन पुतलों के साथ नए युग के नाम को भी दर्शाया गया है. बता दें कि युग का नया नाम एक अप्रैल को घोषित किया जाएगा.

नए युग का संभावित नाम


यह नाम 1 मई से लागू होगा जिस दिन युवराज नारुहितो राजगद्दी सम्भालेंगे. उसके एक दिन पहले सम्राट आकिहितो राजगद्दी त्याग देंगे.

जापान में देश के नए युग के नाम के लिए सम्भावित नामों की सूची में करीब एक दर्जन नाम बचे हुए हैं. नया नाम 1 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.

पढ़ें: बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज

गुड़िया निर्माता ने जनवरी से कंपनी के मुखपृष्ठ पर आम जनता द्वारा निर्दिष्ट नए युग के नाम एकत्र किए.

बता दें कि नए युग के नाम के लिए आए 180 विचारों में से 'एंक्यू' को 15 वोट मिले हैं. 'एंक्यू' का जापानी अर्थ शांतिपूर्ण और चिरस्थायी होता है.

बता दें कि सम्भावित नामों की सूची साहित्य संबंधी व अन्य विद्वानों द्वारा प्रस्तावित सैकड़ों नामों में से चयन करके बनाई गई है. सुगा या अबे दोनों में से कोई एक नए युग के नाम की घोषणा कर सकते हैं.

टोक्यो: जापानी डोल निर्माता क्यूगेट्सु ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजोआबे और मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा के नाम पर दो पुतलों का अनावरण किया . इन पुतलों के साथ नए युग के नाम को भी दर्शाया गया है. बता दें कि युग का नया नाम एक अप्रैल को घोषित किया जाएगा.

नए युग का संभावित नाम


यह नाम 1 मई से लागू होगा जिस दिन युवराज नारुहितो राजगद्दी सम्भालेंगे. उसके एक दिन पहले सम्राट आकिहितो राजगद्दी त्याग देंगे.

जापान में देश के नए युग के नाम के लिए सम्भावित नामों की सूची में करीब एक दर्जन नाम बचे हुए हैं. नया नाम 1 अप्रैल को घोषित किया जाएगा.

पढ़ें: बीमार नवाज शरीफ जेल से रिहा, लाहौर अस्पताल में होगा इलाज

गुड़िया निर्माता ने जनवरी से कंपनी के मुखपृष्ठ पर आम जनता द्वारा निर्दिष्ट नए युग के नाम एकत्र किए.

बता दें कि नए युग के नाम के लिए आए 180 विचारों में से 'एंक्यू' को 15 वोट मिले हैं. 'एंक्यू' का जापानी अर्थ शांतिपूर्ण और चिरस्थायी होता है.

बता दें कि सम्भावित नामों की सूची साहित्य संबंधी व अन्य विद्वानों द्वारा प्रस्तावित सैकड़ों नामों में से चयन करके बनाई गई है. सुगा या अबे दोनों में से कोई एक नए युग के नाम की घोषणा कर सकते हैं.
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.