काठमांडू : नेपाल में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस बात की पुष्टि की है. भूस्खलन में तीन बच्चों की भी जान चली गई है.
पुलिस ने बताया कि कास्की जिले में सात लोगों की भूस्खलन के कारण जान चली गई, जिनमें पांच लोग पोखरा शहर में सारंगकोट इलाके में भूस्खलन से एक घर के ढह जाने के बाद मारे गए हैं. इसी हादसे में करीब 10 लोग घायल भी हो गए और अलग-अलग अस्पतालों में उनका इलाज जारी है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन हुए. लामजुंग जिले के वेसी शहर में भूस्खलन होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. वहीं, रुकुम जिले के आठबिसकोट में दो अन्य लोगों की मौत हो गई.
म्याग्दी जिले में भूस्खलन में तीन लोगों की जान चली गई. मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, जाजरकोट जिले में भूस्खलन के दौरान लापता हो गए 12 लोगों में से सात लोगों के शव मिल गए हैं जिनमें 10 साल का एक बच्चा भी शामिल है. जिले में भी सात लोग लापता हैं. उनका घर भी भूस्खलन में बह गया था.
पढ़ें :- नेपाल : मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में दो की मौत 18 लापता
इस बीच जोगीमारा क्षेत्र में हुए एक भूस्खलन से पश्चिमी नेपाल में पृथी राजमार्ग बाधित हो गया. देश में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण नारायणी और अन्य प्रमुख नदियां उफान पर हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है.