ETV Bharat / international

चीन के गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा लूपित तूफान, 33000 से ज्यादा लोग सुरक्षित जगह पहुंचाए - चीन के गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा लूपित तूफान

तूफान लूपित (Looped storm) चीन के गुआंगडोंग प्रांत पहुंच गया है. 33000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

लूपित तूफान
लूपित तूफान
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:58 PM IST

बीजिंग : तूफान लूपित (Looped storm) गुरुवार को चीन के गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा. उसके प्रकोप से बचाने के लिए उसके पहुंचने से पहले 33000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

गुआंगडोंग की मौसम विज्ञान वेधशाला के अनुसार तूफान दिन में पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट (स्थानीय समयानुसार) शांतोऊ शहर के नानाओ काउंटी में तटीय क्षेत्र से टकराया और इसके केंद्र में हवा की रफ्तार 24 मीटर प्रति सेंकेंड थी. इस साल सातवां ऐसा तूफान आया है.

प्रांत के आपात प्रबंधन विभाग के मुताबिक प्रांत ने 43 तटीय पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. तूफान के चलते मछली पकड़ने वाली 3500 से अधिक नौकाएं बंदरगाहों पर लौट आयीं एवं इन गतिविधियों में लगे 6200 लोग भी लौट आये.

पढ़ें- तूफान 'इन-फा' ने चीन के पूर्वी तट पर दी दस्तक, उड़ानें रद्द

अधिकारियों ने बताया कि लूपित के कारण तीन दिनों तक आंधी चलेगी और वर्षा होगी. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार फूजियान के पूर्वी हिस्से झेजियांग, गुआंगडोंग के ज्यादार हिस्सों, गुआंक्सी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भारी वर्षा होने की संभावना है.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : तूफान लूपित (Looped storm) गुरुवार को चीन के गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा. उसके प्रकोप से बचाने के लिए उसके पहुंचने से पहले 33000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

गुआंगडोंग की मौसम विज्ञान वेधशाला के अनुसार तूफान दिन में पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट (स्थानीय समयानुसार) शांतोऊ शहर के नानाओ काउंटी में तटीय क्षेत्र से टकराया और इसके केंद्र में हवा की रफ्तार 24 मीटर प्रति सेंकेंड थी. इस साल सातवां ऐसा तूफान आया है.

प्रांत के आपात प्रबंधन विभाग के मुताबिक प्रांत ने 43 तटीय पर्यटन स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. तूफान के चलते मछली पकड़ने वाली 3500 से अधिक नौकाएं बंदरगाहों पर लौट आयीं एवं इन गतिविधियों में लगे 6200 लोग भी लौट आये.

पढ़ें- तूफान 'इन-फा' ने चीन के पूर्वी तट पर दी दस्तक, उड़ानें रद्द

अधिकारियों ने बताया कि लूपित के कारण तीन दिनों तक आंधी चलेगी और वर्षा होगी. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार फूजियान के पूर्वी हिस्से झेजियांग, गुआंगडोंग के ज्यादार हिस्सों, गुआंक्सी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भारी वर्षा होने की संभावना है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.