ETV Bharat / international

कश्मीर पाक की 'दुखती रग' है, भारत के फैसले का पूरी दुनिया पर असर : इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर टिप्पणी की है. उन्होंने भारत सरकार के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए, कश्मीर को पाक की दुखती रग करार दिया. जानें इमरान खान ने और क्या कहा

इमरान खान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 6:19 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:50 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर को पाकिस्तान की 'दुखती रग' बताया है. उन्होंने भारत सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. इमरान ने कहा है कि विशेष दर्जे को वापस लेने का भारत का फैसला, पाक की सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देता है.

शुक्रवार को इमरान खान ने पाकिस्तान के 'रक्षा एवं शहीद दिवस' पर अपना संदेश जारी किया. इमरान ने कहा कि उनकी सरकार ने वैश्विक राजधानियों और संयुक्त राष्ट्र में सक्रिय कूटनीतिक अभियान शुरू किया. इसका मकसद वैश्विक समुदाय को कश्मीर के बारे में बताना है. उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर का विशेष दर्जा पांच अगस्त को खत्म कर दिया था.

इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए कश्मीर उसकी कमजोर नस है. उसके दर्जे में बदलाव करना पाकिस्तान की सुरक्षा एवं अखंडता को चुनौती देता है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत के परमाणु जखीरे की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करने की भी अपील की...यह वह मुद्दा है जो दक्षिण एशियाई क्षेत्र को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित करता है.'

ये भी पढ़ें: कश्मीर मसले पर सऊदी अरब और यूएई से 'स्पष्ट संदेश' चाहता है पाकिस्तान

पीएम इमरान ने कहा कि अगर वैश्विक समुदाय भारत के परमाणु जखीरे पर ध्यान देने में विफल रहता है तो वे 'विनाशकारी परिणामों'' के लिए जिम्मेदार होंगे.

इमरान खान ने कहा, 'मैंने पूरी दुनिया से कहा है कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन साथ ही पाकिस्तान उसकी सुरक्षा एवं अखंडता को दी जाने वाली चुनौतियों से बेपरवाह भी नहीं रह सकता.'

ये भी पढ़ें: PAK के पास 125-250 ग्राम के परमाणु बम, इमरान के रेल मंत्री ने दिया बयान

रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में हुए मुख्य समारोह को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी संबोधित किया. बाजवा ने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान को संपूर्ण करने वाला 'अधूरा एजेंडा' है.

उन्होंने कहा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर पाकिस्तान को संपूर्णता प्रदान करने वाला अधूरा एजेंडा है. यह तब तक ऐसा रहेगा जब तक संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसका समाधान न हो जाए.'

बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग जीत ली है और अब वह गरीबी एवं पिछड़ापन खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला, PAK पूरी दुनिया के लिए कैंसर : अल्ताफ हुसैन

पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों का समर्थन जारी रखेगा. अल्वी ने कहा कि पाक सभी स्तरों एवं मंचों पर इस मुद्दे को उठाएगा.

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा कर, सैनिकों के साथ बातचीत की. रक्षा मंत्री परवेज खटक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी उनके साथ गए थे.

ये भी पढ़ें: कल दे रहे थे एटम बम की धमकी, आज भारत से दवा आयात को दी मंजूरी

बता दें कि भारत के साथ 1965 में हुए युद्ध की वर्षगांठ मनाने के लिए पाकिस्तान छह सितंबर को रक्षा एवं शहीद दिवस मनाता है.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उस वक्त तनाव बढ़ गया था जब भारत ने जम्मू -कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को पांच अगस्त को वापस ले लिया था. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है. लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

(इनपुट-पीटीआई)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर को पाकिस्तान की 'दुखती रग' बताया है. उन्होंने भारत सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. इमरान ने कहा है कि विशेष दर्जे को वापस लेने का भारत का फैसला, पाक की सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देता है.

शुक्रवार को इमरान खान ने पाकिस्तान के 'रक्षा एवं शहीद दिवस' पर अपना संदेश जारी किया. इमरान ने कहा कि उनकी सरकार ने वैश्विक राजधानियों और संयुक्त राष्ट्र में सक्रिय कूटनीतिक अभियान शुरू किया. इसका मकसद वैश्विक समुदाय को कश्मीर के बारे में बताना है. उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर का विशेष दर्जा पांच अगस्त को खत्म कर दिया था.

इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए कश्मीर उसकी कमजोर नस है. उसके दर्जे में बदलाव करना पाकिस्तान की सुरक्षा एवं अखंडता को चुनौती देता है.'

उन्होंने कहा, 'मैंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत के परमाणु जखीरे की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करने की भी अपील की...यह वह मुद्दा है जो दक्षिण एशियाई क्षेत्र को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित करता है.'

ये भी पढ़ें: कश्मीर मसले पर सऊदी अरब और यूएई से 'स्पष्ट संदेश' चाहता है पाकिस्तान

पीएम इमरान ने कहा कि अगर वैश्विक समुदाय भारत के परमाणु जखीरे पर ध्यान देने में विफल रहता है तो वे 'विनाशकारी परिणामों'' के लिए जिम्मेदार होंगे.

इमरान खान ने कहा, 'मैंने पूरी दुनिया से कहा है कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन साथ ही पाकिस्तान उसकी सुरक्षा एवं अखंडता को दी जाने वाली चुनौतियों से बेपरवाह भी नहीं रह सकता.'

ये भी पढ़ें: PAK के पास 125-250 ग्राम के परमाणु बम, इमरान के रेल मंत्री ने दिया बयान

रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में हुए मुख्य समारोह को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी संबोधित किया. बाजवा ने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान को संपूर्ण करने वाला 'अधूरा एजेंडा' है.

उन्होंने कहा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर पाकिस्तान को संपूर्णता प्रदान करने वाला अधूरा एजेंडा है. यह तब तक ऐसा रहेगा जब तक संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसका समाधान न हो जाए.'

बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग जीत ली है और अब वह गरीबी एवं पिछड़ापन खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला, PAK पूरी दुनिया के लिए कैंसर : अल्ताफ हुसैन

पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने संदेश में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों का समर्थन जारी रखेगा. अल्वी ने कहा कि पाक सभी स्तरों एवं मंचों पर इस मुद्दे को उठाएगा.

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा कर, सैनिकों के साथ बातचीत की. रक्षा मंत्री परवेज खटक, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी उनके साथ गए थे.

ये भी पढ़ें: कल दे रहे थे एटम बम की धमकी, आज भारत से दवा आयात को दी मंजूरी

बता दें कि भारत के साथ 1965 में हुए युद्ध की वर्षगांठ मनाने के लिए पाकिस्तान छह सितंबर को रक्षा एवं शहीद दिवस मनाता है.

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उस वक्त तनाव बढ़ गया था जब भारत ने जम्मू -कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को पांच अगस्त को वापस ले लिया था. भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया है. लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है.

(इनपुट-पीटीआई)

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN31
PAK-DAY-LD KASHMIR
Kashmir is Pakistan's 'jugular vein': PM Imran
By Sajjad Hussain
(Eds: Updating )
         Islamabad, Sep 6 (PTI) Kashmir is Pakistan's "jugular vein" and India's decision to alter its special status poses challenges to the country's security and integrity, Prime Minister Imran Khan said on Friday.
          Prime Minister Khan in his message on Pakistan's Defence and Martyrs Day said his government has launched a proactive diplomatic campaign in the world capitals and at the United Nations to apprise the world community about Kashmir after India revoked Jammu and Kashmir's special status on August 5.
          Pakistan observes September 6 as the Defence and Martyrs Day to mark the anniversary of the 1965 war with India.
          "For Pakistan, Kashmir stands as its jugular vein. Altering its status poses challenges to Pakistan's security and integrity," Khan said.
          "I have also urged upon the international community to seriously consider the safety and security of India's nuclear arsenal... this is an issue that impacts not just the South Asian region but the whole world," he said.
          The prime minister said the world community will be responsible for the "catastrophic aftermath" if it fails to pay attention to India's nuclear arsenal.
          "I have informed the world that Pakistan does not want war, but at the same time, Pakistan cannot remain oblivious to the challenges posed to its security and integrity," Khan said.
          Tensions between India and Pakistan have spiked after New Delhi withdrew Jammu and Kashmir's special status and bifurcated it into two union territories on August 5.
          Asserting that abrogation of Article 370 was its internal matter, India has strongly criticised Pakistan for making "irresponsible statements" and provocative anti-India rhetoric over issues internal to it.
          Pakistan Army chief Gen Qamar Javed Bajwa who addressed the main ceremony at the General Headquarters in Rawalpindi said Kashmir was the "unfulfilled agenda" of the completion of Pakistan.
          "I want to make it clear that Kashmir is the unfulfilled agenda of the completion of Pakistan. It will remain so until it is a resolved according to the UN resolutions," he said.
          Bajwa said Pakistan had won its battle against terrorism and was now fighting to end poverty and backwardness.
          "Today there is a better environment of peace in Pakistan and the country gives the message of peace and security to the world," he said.
          "Pakistan has fulfilled its responsibilities in the war on terrorism and now responsibility rests with the world community to full its responsibility and reject all forms of terrorism and extremism. Our fight now is against poverty, unemployment and economic backwardness after successfully confronting the menace of terrorism," he said.
          The Army chief said Pakistan would continue supporting the peace process in Afghanistan, adding that the complete peace would be possible if all the Afghan groups were part of it.
          "Pakistan's support will continue until complete peace is achieved in Afghanistan," he said, amidst reports that the US and the Taliban militants are set to sign a peace deal soon to end the brutal war in the country.
          Pesident Arif Alvi in his message said Pakistan will continue to support the people of Kashmir and will raise the issue at all levels and platforms.
          Later, Prime Minister Khan and the Army chief visited the Line of Control and interacted with soldiers. Defence Minister Pervez Khattak, Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi also accompanied them. PTI SH MRJ AKJ
PMS
09062101
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.