ETV Bharat / international

जापान के पोत मालिक ने कंटेनर मालिकों से स्वेज की क्षतिपूर्ति साझा करने के लिए कहा - स्वेज की क्षतिपूर्ति

एक बड़े कंटेनर जहाज के जापानी मालिक ने उस पर लदे माल के मालिकों से कहा है कि मिस्र के अधिकारियों द्वारा मांगे गए मुआवजे में वे भी सहयोग दें. इस जहाज ने करीब एक सप्ताह तक स्वेज नहर को जाम कर दिया था जिससे मिस्र को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ था.

JapanJapan
Japan
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 11:47 PM IST

टोक्यो : शोई किसेन कैशा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने माल के मालिकों से मुआवजे की रकम में सहयोग देने के लिए कहा है. मुआवजा साझा करने की योजना अकसर समुद्री दुर्घटना में होती है जो बीमा से कवर होती है.

कंपनी ने कहा कि इसने जहाज पर करीब 18 हजार कंटेनर मालिकों से कहा है कि करीब 91.6 करोड़ डॉलर के मुआवजे के भुगतान में वे भी योगदान करें. जहाज के मालिक ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने मिस्र के अधिकारियों के साथ मुआवजा पर समझौता कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-कोरोना : भारत को जापान से मदद, मिलेंगे 300 वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जहाज एवर गिवेन ग्रेटर बिटर लेक में खड़ा है और जब तक मुआवजे का भुगतान नहीं कर दिया जाता तब तक उसे वहां से जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

टोक्यो : शोई किसेन कैशा लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने माल के मालिकों से मुआवजे की रकम में सहयोग देने के लिए कहा है. मुआवजा साझा करने की योजना अकसर समुद्री दुर्घटना में होती है जो बीमा से कवर होती है.

कंपनी ने कहा कि इसने जहाज पर करीब 18 हजार कंटेनर मालिकों से कहा है कि करीब 91.6 करोड़ डॉलर के मुआवजे के भुगतान में वे भी योगदान करें. जहाज के मालिक ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने मिस्र के अधिकारियों के साथ मुआवजा पर समझौता कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-कोरोना : भारत को जापान से मदद, मिलेंगे 300 वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जहाज एवर गिवेन ग्रेटर बिटर लेक में खड़ा है और जब तक मुआवजे का भुगतान नहीं कर दिया जाता तब तक उसे वहां से जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.