टोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) का भारत और फिलीपींस दौरा स्थगित होने की खबरे सामने आ रही हैं. जापान के मीडिया के अनुसार, सुगा अब कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण को लेकर फोकस करेंगे.
पढ़ें- ईरान के 3 दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी, द्विपक्षीय समझौते की करेंगे समीक्षा
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भारत और फिलीपींस का दौरा स्थगित कर दिया है. बता दें कि पीएम सुगा की ओर से देश की जनता से वादा किया गया है कि उनकी सरकार जून के अंत तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन के 10 करोड़ डोज का आयात करेगी, लेकिन अब तक केवल 11 लाख लोगों को ही वैक्सीन की खुराक दी गई है.