टोक्यो: जापान में कोरोना संक्रमण (Covid-19) का तेजी से बढ़ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए देश के छह राज्यों में आपातकाल (Emergency) की घोषणा की गई है. इन राज्यों में टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा शामिल हैं. सरकार अगले महीने से होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका राज्यों में भी कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सख्ती लागू कर सकती है.
जापान में बढ़ा कोरोना का खतरा, टोक्यो सहित 6 राज्यों में आपातकाल की घोषणा
कोरोना के तेजी से हो रहे फैलाव को ध्यान में रखते हुए जापान सरकार ने देश के छह राज्यों में आपातकाल लगाने की घोषणा की है. इन राज्यों में टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा शामिल हैं.
कोरोना
टोक्यो: जापान में कोरोना संक्रमण (Covid-19) का तेजी से बढ़ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए देश के छह राज्यों में आपातकाल (Emergency) की घोषणा की गई है. इन राज्यों में टोक्यो, सैतामा, चिबा, कानागावा, ओसाका और ओकिनावा शामिल हैं. सरकार अगले महीने से होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका राज्यों में भी कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सख्ती लागू कर सकती है.