मास्को : रूस में पुलिस ने एक खोजी मीडिया संस्थान के प्रधान संपादक के घर पर छापा मारा है. इस मीडिया संस्थान को कुछ दिन पहले ही विदेशी एजेंट घोषित किया गया था. छापेमारी की यह कार्रवाई सितंबर में होने वाले संसदीय चुनाव से पहले स्वतंत्र मीडिया संस्थानों पर दबाव बढ़ाने के कदम के तौर पर देखी जा रही है.
स्थानीय मीडिया ने बुधवार सुबह ट्विटर पर कहा, पुलिस उनके घर पहुंची है और लगता है कि उन्होंने छापा मारा है. राजनीतिक गिरफ्तारियों पर नजर रखने वाले कानूनी सहायता समूह ओवीडी-इंफो ने कहा कि डोब्रोखोतोव की पत्नी ने उन्हें फोन कर बताया था कि पुलिस ने छापा मारा है.ओवीडी-इंफो ने बताया कि प्रधान संपादक के घर के लिए एक वकील भेजा गया है.
इसे भी पढ़े-राे पड़े अधिकारी, कहा- दंगाइयों ने नस्लवादी टिप्पणियां कीं, लगाए देशद्रोह के आरोप
कुछ महीनों में सरकार ने कई स्वतंत्र मीडिया संस्थानों और पत्रकारों को विदेशी एजेंट घोषित किया है. इससे पहले वी टाइम्स और मेडुज़ नाम से जुड़े मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया गया था.
(पीटीआई-भाषा)