ETV Bharat / international

तेज रफ्तार वाहन चलाने पर सिंगापुर में भारतीय मूल के अभिनेता पर जुर्माना - कोविड-19 रोधी टीके

सिंगापुर में तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर भारतीय मूल के एक प्रसिद्ध अभिनेता पर 800 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही उनके 3 महीने तक गाड़ी चलाने पर रोक लगा दी गई है.

भारतीय मूल के अभिनेता पर जुर्माना
भारतीय मूल के अभिनेता पर जुर्माना
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:13 PM IST

सिंगापुर : सिंगापुर (Singapore) में तेज रफ्तार से वाहन चलाने को लेकर भारतीय मूल के एक प्रसिद्ध अभिनेता पर 800 सिंगापुरी डॉलर (लगभग 44,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है और उनके तीन महीने तक गाड़ी चलाने पर रोक लगा दी गई है. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, 56 वर्षीय गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) को सड़क यातायात अधिनियम (Road Traffic Act) के तहत दोषी ठहराया गया. वह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति संबंधी सीमा वाली सड़क पर 131 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. सिंह अभिनेता के अलावा प्रस्तोता भी हैं.

पढ़ेंः सिंगापुर में भारतीय-चीनी जोड़े पर नस्ली टिप्पणी करने वाला व्याख्याता निलंबित

जानकारी के अनुसार, गुरमीत सिंह विर्क चैंचल सिंह ने कहा कि उन्होंने थोड़ी देर के लिए गाड़ी तेज रफ्तार से चलाई थी. उन्होंने कहा कि वह लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाते हैं और गाड़ी से एक आवाज आ रही थी जिसकी जांच करने के लिए उन्होंने कुछ देर के लिए गाड़ी की गति तेज की थी.

अभियोजक ने अनुरोध किया कि उनके वाहन चलाने पर रोक लगा देनी चाहिए. अदालत ने तीन महीने तक गाड़ी चलाने से रोक लगा दी है.

सिंह ने हाल ही में कोविड-19 रोधी टीके (anti-covid-19 vaccines) के समर्थन में तैयार किए गए एक गीत में एक सिंगापुरी चीनी ठेकेदार 'फुआ चू कांग' का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया.

(पीटीआई-भाषा)

सिंगापुर : सिंगापुर (Singapore) में तेज रफ्तार से वाहन चलाने को लेकर भारतीय मूल के एक प्रसिद्ध अभिनेता पर 800 सिंगापुरी डॉलर (लगभग 44,000 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है और उनके तीन महीने तक गाड़ी चलाने पर रोक लगा दी गई है. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, 56 वर्षीय गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) को सड़क यातायात अधिनियम (Road Traffic Act) के तहत दोषी ठहराया गया. वह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति संबंधी सीमा वाली सड़क पर 131 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. सिंह अभिनेता के अलावा प्रस्तोता भी हैं.

पढ़ेंः सिंगापुर में भारतीय-चीनी जोड़े पर नस्ली टिप्पणी करने वाला व्याख्याता निलंबित

जानकारी के अनुसार, गुरमीत सिंह विर्क चैंचल सिंह ने कहा कि उन्होंने थोड़ी देर के लिए गाड़ी तेज रफ्तार से चलाई थी. उन्होंने कहा कि वह लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाते हैं और गाड़ी से एक आवाज आ रही थी जिसकी जांच करने के लिए उन्होंने कुछ देर के लिए गाड़ी की गति तेज की थी.

अभियोजक ने अनुरोध किया कि उनके वाहन चलाने पर रोक लगा देनी चाहिए. अदालत ने तीन महीने तक गाड़ी चलाने से रोक लगा दी है.

सिंह ने हाल ही में कोविड-19 रोधी टीके (anti-covid-19 vaccines) के समर्थन में तैयार किए गए एक गीत में एक सिंगापुरी चीनी ठेकेदार 'फुआ चू कांग' का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.