ETV Bharat / international

हांगकांग के दोषी करार नौ लोकतंत्र समर्थक नेता पहुंचे अदालत - हांगकांग

सार्वजनिक उपद्रव और अन्य आरोपों में दोषी साल 2014 में लोकतंत्र समर्थक नौ नेता आज अदालत में पहुंचे हैं. बता दें, हांगकांग में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए इन कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था.

हांगकांग के दोषी करार नौ लोकतंत्र समर्थक नेता पहुंचे अदालत.
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 9:51 AM IST

हांगकांग: मंगलवार को सार्वजनिक उपद्रव और अन्य आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद साल 2014 में लोकतंत्र समर्थक नौ नेता बुधवार को अदालत में पहुंचे. दरअसल, हांगकांग में चीन की कम्युनिस्ट सरकार देश के सभी क्षेत्रों में एक जैसी शासन व्यवस्था चाहती है लेकिन हांगकांग में इसके विरोध में हांगकांग में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा आवाज उठाई जाती रही है. साल 2014 में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था.

देखें वीडियो.

79 दिनों तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहा था. इन विरोध प्रदर्शनों से जुड़े मामले में हांगकांग की एक अदालत ने नौ लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को दोषी करार दिया है.

मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें उपद्रव करने के जुर्म में दोषी ठहराया. जब ये कार्यकर्ता अदालत से बाहर निकले तो लोकतंत्र समर्थकों ने इनकी तालियां बजाकर हौसला अफजाई की.

स्वायत्त क्षेत्र हांगकांग में चीन की कम्युनिस्ट सरकार के बढ़ते दखल के विरोध में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की अगुवाई में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे. इन प्रदर्शनों को हांगकांग की जनता का भी बहुत समर्थन मिला था.

बता दें कि 1997 से पहले हांगकांग ब्रिटेन का उपनिवेश था.

चीन का हिस्सा बनने के बाद हांगकांग में स्वायत्तता को लेकर नई बहस छिड़ चुकी है, क्योंकि चीन सरकार देश के सभी क्षेत्रों में एक जैसी शासन-व्यवस्था लागू करना चाहती है.

हांगकांग: मंगलवार को सार्वजनिक उपद्रव और अन्य आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद साल 2014 में लोकतंत्र समर्थक नौ नेता बुधवार को अदालत में पहुंचे. दरअसल, हांगकांग में चीन की कम्युनिस्ट सरकार देश के सभी क्षेत्रों में एक जैसी शासन व्यवस्था चाहती है लेकिन हांगकांग में इसके विरोध में हांगकांग में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा आवाज उठाई जाती रही है. साल 2014 में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था.

देखें वीडियो.

79 दिनों तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहा था. इन विरोध प्रदर्शनों से जुड़े मामले में हांगकांग की एक अदालत ने नौ लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को दोषी करार दिया है.

मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें उपद्रव करने के जुर्म में दोषी ठहराया. जब ये कार्यकर्ता अदालत से बाहर निकले तो लोकतंत्र समर्थकों ने इनकी तालियां बजाकर हौसला अफजाई की.

स्वायत्त क्षेत्र हांगकांग में चीन की कम्युनिस्ट सरकार के बढ़ते दखल के विरोध में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की अगुवाई में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे. इन प्रदर्शनों को हांगकांग की जनता का भी बहुत समर्थन मिला था.

बता दें कि 1997 से पहले हांगकांग ब्रिटेन का उपनिवेश था.

चीन का हिस्सा बनने के बाद हांगकांग में स्वायत्तता को लेकर नई बहस छिड़ चुकी है, क्योंकि चीन सरकार देश के सभी क्षेत्रों में एक जैसी शासन-व्यवस्था लागू करना चाहती है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Hong Kong - 10 April 2019
1. Various of nine convicted Hong Kong 2014 pro-democracy demonstration leaders at front of crowd of supporters walking to court
2. Pan of convicted leaders
3. Convicted leader and retired sociology professor Chan Kin-man speaking in front of supporters
4. Wide of convicted leaders and supporters
5. Convicted leaders walking into court
STORYLINE:
Nine leaders of Hong Kong's 2014 pro-democracy demonstrations arrived at court on Wednesday to be sentenced after being found guilty on public nuisance and other charges on Tuesday.
The nine were at the forefront of the non-violent "Occupy Central" campaign to demand the right of the city's population to choose its own leader rather than merely approve a candidate picked by Beijing.
Hong Kong's biggest popular protest in recent years, also known as the umbrella movement, laid siege to government headquarters and paralysed Hong Kong's financial district for 79 days.
The movement fizzled without winning concessions from the Hong Kong government for free elections and the pro-democracy movement has struggled to retain a high-profile in recent years.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.