ETV Bharat / international

कोविड-19 मामले बढ़ने के बीच उत्सव रखने पर मंदिर के अधिकारी गिरफ्तार - शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया

कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध के बावजूद उत्सव का आयोजन करना एक मंदिर के अधिकारियों को भारी पड़ा. उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

मंदिर के अधिकारी गिरफ्तार
मंदिर के अधिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:00 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका में एक हिंदू मंदिर के शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध के बावजूद उत्सव का आयोजन किया. मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है.

कोलंबो गजट समाचार-पत्र ने खबर दी कि तमिलों की बहुलता वाले जाफना प्रदेश में श्री कामाक्षी अम्मन कोविल मंदिर के उत्सव में बड़ी भीड़ एकत्र हुई थी जिसमें न किसी ने मास्क लगाया हुआ था और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया गया.

पुलिस ने कहा कि मंदिर के न्यासी मंडल के प्रमुख एवं सचिव को प्रतिबंध के बावजूद उत्सव का आयोजन करने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है.

सरकार ने ऐसे बड़े कार्यक्रमों पर 31 मई तक पाबंदियां लगाई हुई हैं.

सिनहाला और तमिल नववर्ष के बाद श्रीलंका को तीसरे स्तर के अलर्ट पर जाने के बाद पिछले हफ्ते, सरकार ने ट्यूशन कक्षाएं, पार्टियों और जनसभाओं को 31 मई तक प्रतिबंधित किए जाने की घोषणा की थी.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मध्य अप्रैल में नव वर्ष उत्सवों के बाद मामले बढ़ने को लेकर आगाह किया है.

इन पर भी है प्रतिबंध

नए स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के मुताबिक कसीनो, नाइट क्लब और तट पर होने वाली पार्टियों पर भी अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाए गए हैं.

सरकारी एवं निजी दफ्तरों को कम से कम कर्मचारियों को बुलाकार और अधिकतर को घर से ही काम कराने को कहा गया है.

पढ़ें- पाकिस्तान में कोविड-19 से एक दिन में सबसे अधिक 201 लोगों की मौत

श्रीलंका में मंगलवार को कोविड-19 के 1,111 नये मामले सामने आए. मार्च 2020 में पहली बार मामले सामने आने के बाद से यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं.

कोलंबो : श्रीलंका में एक हिंदू मंदिर के शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप है कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध के बावजूद उत्सव का आयोजन किया. मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है.

कोलंबो गजट समाचार-पत्र ने खबर दी कि तमिलों की बहुलता वाले जाफना प्रदेश में श्री कामाक्षी अम्मन कोविल मंदिर के उत्सव में बड़ी भीड़ एकत्र हुई थी जिसमें न किसी ने मास्क लगाया हुआ था और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया गया.

पुलिस ने कहा कि मंदिर के न्यासी मंडल के प्रमुख एवं सचिव को प्रतिबंध के बावजूद उत्सव का आयोजन करने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है.

सरकार ने ऐसे बड़े कार्यक्रमों पर 31 मई तक पाबंदियां लगाई हुई हैं.

सिनहाला और तमिल नववर्ष के बाद श्रीलंका को तीसरे स्तर के अलर्ट पर जाने के बाद पिछले हफ्ते, सरकार ने ट्यूशन कक्षाएं, पार्टियों और जनसभाओं को 31 मई तक प्रतिबंधित किए जाने की घोषणा की थी.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मध्य अप्रैल में नव वर्ष उत्सवों के बाद मामले बढ़ने को लेकर आगाह किया है.

इन पर भी है प्रतिबंध

नए स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के मुताबिक कसीनो, नाइट क्लब और तट पर होने वाली पार्टियों पर भी अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाए गए हैं.

सरकारी एवं निजी दफ्तरों को कम से कम कर्मचारियों को बुलाकार और अधिकतर को घर से ही काम कराने को कहा गया है.

पढ़ें- पाकिस्तान में कोविड-19 से एक दिन में सबसे अधिक 201 लोगों की मौत

श्रीलंका में मंगलवार को कोविड-19 के 1,111 नये मामले सामने आए. मार्च 2020 में पहली बार मामले सामने आने के बाद से यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.