ETV Bharat / international

कोरोना : रमजान के बीच कुछ देशों ने दी प्रतिबंधों में ढील, कुछ ने बढ़ाई सख्ती

दुनिया के सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में अधिकारियों ने रमजान महीने की शुरुआत से पहले प्रतिबंधों को 22 मई तक बढ़ा दिया है.

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:49 PM IST

बैंकॉक : विश्व कोरोना वायरस संकट के नए चरण में गुरुवार को कुछ इंच और आगे बढ़ गया. वियतनाम और न्यूजीलैंड जैसे कुछ देश महामारी की वजह से लागू किए गए अपने बंद को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़े तो सिंगापुर और जापान जैसे अन्य देशों ने संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए सख्ती दुगुनी कर दी.

अमेरिका जैसे कई देश यह सोच रहे हैं कि वायरस के साथ रहकर सावधानियों के साथ किस तरह आगे बढ़ा जाए.

दुनिया के सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में अधिकारियों ने रमजान महीने की शुरुआत से पहले प्रतिबंधों को 22 मई तक बढ़ा दिया.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मुसलमानों से आग्रह किया कि वे 'हमारे साझा शत्रु-वायरस पर ध्यान दें.' उन्होंने दुनियाभर में सभी संघर्षों को रोकने की एक बार फिर अपील की.

गुतारेस ने एक अन्य संदेश में देशों से आग्रह किया कि वे सभी की एक समान मदद करें. उन्होंने कहा कि महामारी, 'एक मानवीय संकट है जो तेजी से मानवाधिकार संकट बनता जा रहा है.'

महासचिव ने कहा कि कुछ नेता संकट का इस्तेमाल दमनात्मक कदमों के रूप में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदेश साफ है , 'लोग और उनके अधिकार सबसे पहले और केंद्र में होने चाहिए.'

संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लाखों लोगों के समक्ष भुखमरी का जोखिम है.

यूरोपीय संघ ने अफ्रीका, बालकन, पश्चिम एशिया और एशिया तथा लातिन अमेरिका के हिस्सों में संवेदनशील समुदायों की मदद के लिए 20 अरब यूरो की मदद का संकल्प किया.

इस बीच, चीन के अधिकारियों ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और गुरुवार को संक्रमण के केवल 10 मामले ही सामने आए. अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या कम होकर 959 रह गई जिनमें से 63 गंभीर मामले हैं.

चीन ने इसके साथ ही कई प्रतिष्ठानों को खोल दिया है. माध्यमिक और उच्च विद्यालय भी खुल गए हैं.

वियतनाम में पिछले तीन दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसलिए देश अब प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहा है.

न्यूजीलैंड भी अगले महीने से प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहा है जहां गुरुवार को कोरोना वायरस के केवल तीन मामले सामने आए.

वहीं, सिंगापुर में रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं.

जापानी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि दक्षिणी जापान में खड़े इटली संचालित पोत के चालक दल के सदस्यों में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए.

बैंकॉक : विश्व कोरोना वायरस संकट के नए चरण में गुरुवार को कुछ इंच और आगे बढ़ गया. वियतनाम और न्यूजीलैंड जैसे कुछ देश महामारी की वजह से लागू किए गए अपने बंद को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़े तो सिंगापुर और जापान जैसे अन्य देशों ने संक्रमण में वृद्धि को रोकने के लिए सख्ती दुगुनी कर दी.

अमेरिका जैसे कई देश यह सोच रहे हैं कि वायरस के साथ रहकर सावधानियों के साथ किस तरह आगे बढ़ा जाए.

दुनिया के सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में अधिकारियों ने रमजान महीने की शुरुआत से पहले प्रतिबंधों को 22 मई तक बढ़ा दिया.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मुसलमानों से आग्रह किया कि वे 'हमारे साझा शत्रु-वायरस पर ध्यान दें.' उन्होंने दुनियाभर में सभी संघर्षों को रोकने की एक बार फिर अपील की.

गुतारेस ने एक अन्य संदेश में देशों से आग्रह किया कि वे सभी की एक समान मदद करें. उन्होंने कहा कि महामारी, 'एक मानवीय संकट है जो तेजी से मानवाधिकार संकट बनता जा रहा है.'

महासचिव ने कहा कि कुछ नेता संकट का इस्तेमाल दमनात्मक कदमों के रूप में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संदेश साफ है , 'लोग और उनके अधिकार सबसे पहले और केंद्र में होने चाहिए.'

संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लाखों लोगों के समक्ष भुखमरी का जोखिम है.

यूरोपीय संघ ने अफ्रीका, बालकन, पश्चिम एशिया और एशिया तथा लातिन अमेरिका के हिस्सों में संवेदनशील समुदायों की मदद के लिए 20 अरब यूरो की मदद का संकल्प किया.

इस बीच, चीन के अधिकारियों ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और गुरुवार को संक्रमण के केवल 10 मामले ही सामने आए. अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या कम होकर 959 रह गई जिनमें से 63 गंभीर मामले हैं.

चीन ने इसके साथ ही कई प्रतिष्ठानों को खोल दिया है. माध्यमिक और उच्च विद्यालय भी खुल गए हैं.

वियतनाम में पिछले तीन दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसलिए देश अब प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहा है.

न्यूजीलैंड भी अगले महीने से प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहा है जहां गुरुवार को कोरोना वायरस के केवल तीन मामले सामने आए.

वहीं, सिंगापुर में रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं.

जापानी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि दक्षिणी जापान में खड़े इटली संचालित पोत के चालक दल के सदस्यों में कोरोना वायरस के 14 नए मामले सामने आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.