सेंट पीटर्सबर्ग : रूस स्थित सेंट पीटर्सबर्ग के स्टेट हर्मिटेज संग्रहालय की ओर से समकालीन कलाकारों द्वारा बनाए गए कांच की अनूठी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी का नाम 'ग्लासस्ट्रेस- विंडो टू द फ्यूचर' है, जो कि समकालीन कला की सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक है. इसमें दुनिया के सबसे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा तैयार 500 से अधिक कृतियां प्रदर्शित करायी जाती हैं. इस प्रदर्शनी को लगाने का कारण कांच जैसी नाजूक पदार्थ से अपनी कलात्मक विचारों को व्यक्त करना है.
स्टेट हर्मिटेज संग्रहालय के समकालीन कला विभाग के निदेशक दिमित्री ओजेरकोव ने कहा कि यह प्रदर्शनी डिजिटल युग में मनावता की सभी मुख्य चुनौतियों के बारे में है. यहां प्रदर्शित कांच की कलाकृतियों में विभिन्न महाद्वीपों के कलाकारों और कलात्मक विचारों को दर्शाया गया है.
बता दें कि प्रदर्शनी 'ग्लासस्ट्रेस- विंडो टू द फ्यूचर' का आयोजन वेनिस के बेरेंगो स्टूडियो के सहयोग से आयोजित की गई है. बेरेन्गो स्टूडियो ने ग्लासस्ट्रेस प्रोजेक्ट को 2009 में लॉन्च किया था. अब तक इसमें 300 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया गया है. हर्मिटेज संग्रहालय में यह प्रदर्शनी 31 अक्टूबर तक चलेगी.