ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गैस रिसाव के कारण एक साथ छह एसी (एयर कंडीशनर) में विस्फोट होने से 24 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. विस्फोट की घटना में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, नारायणगंज मध्य जिले में स्थित बैतुल सलात मस्जिद में शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे नमाज के दौरान यह विस्फोट हुआ.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 17 लोगों की मौत हो हुई, जबकि लगभग 20 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा थी. रविवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई.
नारायणगंज के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जायेदुल आलम ने कहा कि यदि जांच में कोई लापरवाही के सबूत मिले तो कार्रवाई की जाएगी.
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घटना को लेकर दुख जताया है और पीड़ितों के लिए हरसंभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं.