ETV Bharat / international

पीओके में बादल फटने के कारण आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हुई

POK में अचानक बादल फटने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 28 हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर....

पीओके की नीलम घाटी में बादल फटने की वजह से अचानक आई बाढ़ में 23 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 7:32 AM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नीलम घाटी में भारी बाढ़ और बारिश ने कहर बरपाया है, जिसमें मरने वालों का आंकड़ा 28 हो चुका है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से 28 लोग मर चुके हैं साथ ही भारी बाढ़ और बारिश ने घरों और मस्जिदों को तबाह कर दिया है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि घाटी के लासवा क्षेत्र में 150 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और दर्जनों लोग बाढ़ में बह गए.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह सब बादल फटने के कारण हुआ.

अधिकारियों ने यह भी कहा कि, दो मस्जिदों को भी बाढ़ ने नष्ट कर दिया. साथ ही क्षेत्र में सेल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुई.

सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक गांव से 52 फंसे हुए लोगों को निकाला और उन्हें शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

जबकि कई ऐसे लोग हैं जो अब भी अपने घरों में फंसे हुए हैं. और उन्हें निकालने का प्रयास जारी है.

पढ़ेंः नेपाल में जलप्रलय से 67 की मौत : बीमारियों का खतरा मंडराया, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मदद की अपील

आपको बता दें कि जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस के अधिकारी सहित टीमें इलाके में बचाव अभियान चला रही हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक संचालन सआदुर रहमान कुरैशी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि यह बढ़ने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि मृतकों में 10 इस्लामी मिशनरी शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं, यह एक फेमस पर्यटक स्थल है इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

इस्लामाबादः पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नीलम घाटी में भारी बाढ़ और बारिश ने कहर बरपाया है, जिसमें मरने वालों का आंकड़ा 28 हो चुका है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ से 28 लोग मर चुके हैं साथ ही भारी बाढ़ और बारिश ने घरों और मस्जिदों को तबाह कर दिया है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि घाटी के लासवा क्षेत्र में 150 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और दर्जनों लोग बाढ़ में बह गए.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह सब बादल फटने के कारण हुआ.

अधिकारियों ने यह भी कहा कि, दो मस्जिदों को भी बाढ़ ने नष्ट कर दिया. साथ ही क्षेत्र में सेल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुई.

सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को एक गांव से 52 फंसे हुए लोगों को निकाला और उन्हें शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

जबकि कई ऐसे लोग हैं जो अब भी अपने घरों में फंसे हुए हैं. और उन्हें निकालने का प्रयास जारी है.

पढ़ेंः नेपाल में जलप्रलय से 67 की मौत : बीमारियों का खतरा मंडराया, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मदद की अपील

आपको बता दें कि जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थानीय पुलिस के अधिकारी सहित टीमें इलाके में बचाव अभियान चला रही हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के निदेशक संचालन सआदुर रहमान कुरैशी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि यह बढ़ने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि मृतकों में 10 इस्लामी मिशनरी शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं, यह एक फेमस पर्यटक स्थल है इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.ISLAMABAD FES29
PAK- FLASH FLOODS
23 killed as cloud burst causes flood in Pok's Neelum Valley
         Islamabad, Jul 15 (PTI)At least 23 people were killed and several others are missing after a cloudburst caused flash flood in the Neelum Valley of the Pakistan occupied Kashmir, officials said.
         A large number of homes in the Laswa area of the Valley were damaged and dozens of people were swept away in the flooding caused by relentless rainfall after the cloudburst over night.
         "The Laswa area of the valley was badly hit where many house were swept away. There were also reports of landsliding in some areas. A total of 23 people have been killed," Syed Al-Rehman Qureshi, Director of Operations, State Disaster Management Authority, said.
         He said several people, including women and children, are still missing.
         Landslides were also reported in the area and officials said many structures in the Laswa's main market, including two mosques, were completely destroyed.
         Traffic flow in the area has been severely disrupted, while cell phone and internet services are also affected.
         Teams including officials from the district administration, disaster management authority and local police are conducting rescue operations in the area.         
          Last week, a flood hit several villages in Golen Gol area of Chitral district after a glacial lake burst its banks overnight, toppling electricity poles and inundating roads and farmlands, the Express Tribune reported.
          The glacial lake outburst flood (GLOF) occurred after the Jam Ashpar glacier a popular tourist destination in Chitral exploded overnight, it said. PTI SH

RUP
07151601
NNNN
Last Updated : Jul 17, 2019, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.