पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जमीन विवाद के लिए बैठक की जा रही थी, उसी दौरान दोनों पक्षों में फायरिंग होने लगी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटनास्थल पेशावर के पिश्तखरा बाला इलाके में हुई जो सीरबुंद थाना क्षेत्र के तहत आता है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो जख्मी है.
यह भी पढ़ें-पाक ने इमरान खान के पूर्व शीर्ष सहयोगी की इजराइल यात्रा संबंधी मीडिया की खबर खारिज की
असगर अफरीदी और हैदर समूह के बीच एक प्लॉट के विवाद को सुलझाने के लिए जिरगा (पंचायत) चल रही थी. तभी मामले ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों समूह के हथियारबंद सदस्यों ने एक दूसरे पर गोलीबारी कर दी जिसमें कुल पांच लोगों की जान चली गई. आरोपी जख्मी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
(पीटीआई-भाषा)