ETV Bharat / international

तेहरान के निकट तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग, बुझाई गई : खबरें

ईरान की राजधानी के पास स्थित एक तेल रिफाइनरी में बुधवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है. तेहरान के दक्षिणी हिस्से में स्थित सरकारी तोनगुयान पेट्रोकेमिकल कंपनी में बुधवार की रात आग लगी थी.

तेल रिफाइनरी
तेल रिफाइनरी
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:00 PM IST

तेहरान : तेहरान के पास एक तेलशोधन इकाई में लगी आग पर 20 घंटे की मशक्कत के बाद बृहस्पतिवार को काबू पाया गया. समाचार समिति आईएसएनए ने अपनी खबर में यह जानकारी दी.

तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग बुझाई गई

खबर में देश के उप तेल मंत्री अलीरजा सादिकाबादी के हवाले से कहा गया कि आग पर पहले पूरी तरह से काबू पाया गया, फिर इसे पूरी तरह से बुझा दिया गया.

उन्होंने दमकल विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा, दमकल कर्मचारियों की साहसिक कार्रवाई से आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और आग की लपटों को आस पास के टैंकरों तक पहुंचने नहीं दिया गया.

यह आग सरकारी 'तोनगुयान पेट्रोकेमिकल कंपनी' में बुधवार रात को लगी. तेल मंत्रालय की समाचार समिति शाना ने अपनी खबर में बताया कि आग दो अपशिष्ट टैंकों में रिसाव के कारण लगी.

अधिकारियों ने कहा कि आग से तेलशोधन इकाई की द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस पाइपलाइन प्रभावित हुई है.

पढ़ें :- सर्बिया में सेना की फैक्ट्री में अनेक विस्फोट, लोगों को सुरक्षित निकाला गया

तेहरान दमकल विभाग के प्रवक्ता जलाल मलिकी ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि दमकल विभाग के दस केंद्रों के 60 बडे वाहन और 180 से अधिक कर्मचारियों ने आग बुझाने के काम में हिस्सा लिया.

समाचार समिति आईएसएनए ने अपनी खबर में तेहरान के आपात चिकित्सा सेवा के प्रमुख पैमान साबरियान के हवाले से बताया कि घटना में 11 लोग घायल हुए हैं.

तेल मंत्री बीजन जनगानेह ने रात में घटनास्थल का दौरा किया.

तेहरान : तेहरान के पास एक तेलशोधन इकाई में लगी आग पर 20 घंटे की मशक्कत के बाद बृहस्पतिवार को काबू पाया गया. समाचार समिति आईएसएनए ने अपनी खबर में यह जानकारी दी.

तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग बुझाई गई

खबर में देश के उप तेल मंत्री अलीरजा सादिकाबादी के हवाले से कहा गया कि आग पर पहले पूरी तरह से काबू पाया गया, फिर इसे पूरी तरह से बुझा दिया गया.

उन्होंने दमकल विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा, दमकल कर्मचारियों की साहसिक कार्रवाई से आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और आग की लपटों को आस पास के टैंकरों तक पहुंचने नहीं दिया गया.

यह आग सरकारी 'तोनगुयान पेट्रोकेमिकल कंपनी' में बुधवार रात को लगी. तेल मंत्रालय की समाचार समिति शाना ने अपनी खबर में बताया कि आग दो अपशिष्ट टैंकों में रिसाव के कारण लगी.

अधिकारियों ने कहा कि आग से तेलशोधन इकाई की द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस पाइपलाइन प्रभावित हुई है.

पढ़ें :- सर्बिया में सेना की फैक्ट्री में अनेक विस्फोट, लोगों को सुरक्षित निकाला गया

तेहरान दमकल विभाग के प्रवक्ता जलाल मलिकी ने सरकारी टेलीविजन को बताया कि दमकल विभाग के दस केंद्रों के 60 बडे वाहन और 180 से अधिक कर्मचारियों ने आग बुझाने के काम में हिस्सा लिया.

समाचार समिति आईएसएनए ने अपनी खबर में तेहरान के आपात चिकित्सा सेवा के प्रमुख पैमान साबरियान के हवाले से बताया कि घटना में 11 लोग घायल हुए हैं.

तेल मंत्री बीजन जनगानेह ने रात में घटनास्थल का दौरा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.