तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के भाई को भ्रष्टाचार के लिये जेल की सजा सुनाई गई है. हालांकि इसकी मियाद अभी तय नहीं है.
राष्ट्रपति के करीबी विश्वस्त हुसैन फिरदौन इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकेंगे. वित्तीय कदाचार के आरोप 2016 के हैं और कट्टरपंथियों ने लगाए हैं जिनका देश की न्यायपालिका में प्रभुत्व है.
पढ़ेंः श्रीलंका में धमाका करने वालों ने कश्मीर और केरल में ली थी ट्रेनिंग
ईरान की राजनीतिक व्यवस्था में अपेक्षाकृत उदारपंथी रूहानी ने अपना उपनाम दशकों पहले बदल लिया था.
फिरदौन का मुकदमा फरवरी में शुरू हुआ था और 2017 में जेल में एक रात गुजारने के बाद से वह जमानत पर थे.