ETV Bharat / international

कैस्पियन सागर में अजरबैजान के तेल-गैस भंडार के निकट विस्फोट

कैस्पियन सागर में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं. हालांकि सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.

विस्फोट
विस्फोट
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:12 AM IST

बाकू : कैस्पियन सागर (Caspian Sea) में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार (Azerbaijan's oil-gas reserves) के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं. हालांकि सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.

विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन सरकारी तेल कंपनी एसओसीएआर (SOCAR) ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह गारामुखी (मड वॉल्केनो) था जो फट गया. कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं.

पढ़ें : बलूचिस्तान में विस्फोट में छह लोग घायल

अजरबैजान की समाचार एजेंसी एपीए ने एसओसीएआर के प्रवक्ता इब्राहिम अहमदोव के हवाले से कहा कि विस्फोट गैस क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर हुआ. यह गैस भंडार समुद्र तट से करीब 75 किलोमीटर दूर स्थित है.

(एपी)

बाकू : कैस्पियन सागर (Caspian Sea) में तट से दूर स्थित अजरबैजान के विशाल गैस और तेल भंडार (Azerbaijan's oil-gas reserves) के निकट रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुआ और वहां से आग की लपटें निकलती देखी गईं. हालांकि सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि उसके भंडार को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.

विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन सरकारी तेल कंपनी एसओसीएआर (SOCAR) ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि यह गारामुखी (मड वॉल्केनो) था जो फट गया. कैस्पियन सागर में ऐसे अनेक गारामुखी हैं जिनमें से मिट्टी और ज्वलनशील गैस निकलती हैं.

पढ़ें : बलूचिस्तान में विस्फोट में छह लोग घायल

अजरबैजान की समाचार एजेंसी एपीए ने एसओसीएआर के प्रवक्ता इब्राहिम अहमदोव के हवाले से कहा कि विस्फोट गैस क्षेत्र से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर हुआ. यह गैस भंडार समुद्र तट से करीब 75 किलोमीटर दूर स्थित है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.