कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में झाड़ियों में आग लगने से कम से कम 400 लोगों को घरों से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी है.
क्वींसलैंड के अभिनय प्रमुख, जैकी ट्रेड ने कहा कि यह 'किसी चमत्कार से कम नहीं' है कि अब तक, केवल सामग्री के नुकसान की सूचना दी गई है और कोई हताहत नहीं हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर से फरवरी तक पड़ने वाली गर्मी में आग की घटनाएं आम हैं. लेकिन दो साल तक पड़े सूखे के बाद इस साल वसंत के मौसम में ही क्वींसलैड और न्यू साउथ वेल्स प्रांत जंगल में आग की घटनाओं से जूझ रहे हैं.
पढ़ें: बुर्कीना फासो में दो हमलों में करीब 29 लोगों की मौत
मौसम विभाग ने की थी चेतावनी जारी
गर्मी में स्थिति और खराब होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने न्यू साउथ वेल्स के पूर्वी तट के ताथरा में आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था. बता दें कि यहां 70 से ज्यादा घर और कारोबारी प्रतिष्ठानों को काफी क्षति पहुंची थी. और वह नष्ट हो गए थे.
बता दें कि पड़ोसी राज्य न्यू साउथ वेल्स के करीब 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 58 स्थानों पर आग लगी हुई पाई गई . इसके चलते 1,15,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि जलकर नष्ट हो गई.
हालांकि अधिकारियों ने दमकलकर्मियों के अदम्य साहस और प्रयासों की सराहना की है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है कि कहीं यह आग जानबूझकर तो नहीं लगाई गई.
बता दें कि इससे पहले भी 2009 में ऑस्ट्रेलिया में लगी आग में 173 लोगों की मौत हो गई थी और 414 लोग घायल हो गए थे.