ETV Bharat / international

श्रीलंका में कोरोना के मामले बढ़े, 6 सितंबर तक जारी रहेगा लॉकडाउन

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:54 PM IST

श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री रामबुकवेला ने बताया कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के वजह से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को छह सितंबर तक बढ़ा दिया गया है.

श्रीलंका में  लॉकडाउन
श्रीलंका में लॉकडाउन

कोलंबो : श्रीलंका में कोविड-19 से मौत के मामलों में वृद्धि और स्वास्थ्य व्यवस्था पर बढ़ते दबाव के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को छह सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. सरकार ने शुक्रवार को शीर्ष स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 20 अगस्त को 10 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था.

स्वास्थ्य मंत्री के रामबुकवेला ने संवाददाताओं को बताया, 'कर्फ्यू सोमवार छह सितंबर को सुबह चार बजे तक जारी रहेगा. श्रीलंका में बुधवार को संक्रमण से रिकॉर्ड 209 लोगों की मौत हुई है. महामारी फैलने के बाद से एक दिन में हुई मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है.

इसे भी पढे़ं-कोरोना की एंडेमिक स्टेज यानि महामारी के साथ जीना सीख लो

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरूवार तक कोरोना वायरस संक्रमण से 8,157 लोगों की मौत हो चुकी है.संक्रमितों की कुल संख्या 4,12,370 है मौजूदा लहर के दौरान 15 अप्रैल से अब तक 7,500 रोगियों की मौत हो चुकी है. 21 अगस्त से लेकर अबतक 1,172 रोगियों की मौत हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलंबो : श्रीलंका में कोविड-19 से मौत के मामलों में वृद्धि और स्वास्थ्य व्यवस्था पर बढ़ते दबाव के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को छह सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. सरकार ने शुक्रवार को शीर्ष स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 20 अगस्त को 10 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था.

स्वास्थ्य मंत्री के रामबुकवेला ने संवाददाताओं को बताया, 'कर्फ्यू सोमवार छह सितंबर को सुबह चार बजे तक जारी रहेगा. श्रीलंका में बुधवार को संक्रमण से रिकॉर्ड 209 लोगों की मौत हुई है. महामारी फैलने के बाद से एक दिन में हुई मौतों की यह सबसे बड़ी संख्या है.

इसे भी पढे़ं-कोरोना की एंडेमिक स्टेज यानि महामारी के साथ जीना सीख लो

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरूवार तक कोरोना वायरस संक्रमण से 8,157 लोगों की मौत हो चुकी है.संक्रमितों की कुल संख्या 4,12,370 है मौजूदा लहर के दौरान 15 अप्रैल से अब तक 7,500 रोगियों की मौत हो चुकी है. 21 अगस्त से लेकर अबतक 1,172 रोगियों की मौत हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.