स्योल : दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,595 तक जा पहुंची है.
हालांकि देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र के अनुसार मृतक संख्या अब भी 12 ही है.
इस बीच, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने अपना आगामी संयुक्त अभ्यास स्थगित कर दिया है.
‘कम्बाइंड फोर्सेज कमांड’ ने कहा कि वायरस को लेकर स्योल के बेहद गंभीर स्तर का अलर्ट घोषित करने के बाद यह निर्णय किया गया है.
उसने कहा कि अगला नोटिस जारी किए जाने तक इसे स्थगित किया जाता है.