ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना : इटली में मृतकों की संख्या 10 हजार के पार, यूरोप में 20 हजार से ज्यादा मौतें - कोरोना वायरस का कहर

कोरोना वायरस (COVID-19) से छह लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि इस वायरस से 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इन मामलों में अब तक कम से कम 1,29,100 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. स्पेन में संक्रमण से अब तक 5,690 मौतें हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 11:56 PM IST

नई दिल्ली / पेरिस : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 27,989 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 200 देशों में दिसंबर से अब तक कोविड-19 महामारी के संक्रमण के 6,05,220 मामले दर्ज किए गए हैं. दिसंबर में ही सबसे पहले चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. संख्या एएफपी द्वारा शनिवार तक आधिकारिक स्रोतों से एकत्रित किए गए आंकड़ों पर आधारित है.

इन मामलों में अब तक कम से कम 1,29,100 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारों की ओर से एएफपी के कार्यालयों को मिले डेटा को मिलाकर जो आंकड़े सामने आए हैं वे संक्रमण के वास्तविक मामलों का एक हिस्सा भर हैं.

कई देशों में केवल उन मामलों की ही जांच की जा रही है जिनमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की जरूरत है.

इटली में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत फरवरी में हुई थी. अब यहां 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है, यह आंकड़ा चीन से अधिक है. यहां 92,472 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 10,950 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

इटली की ही तरह स्पेन में भी कोरोना वायरस से मौतों की संख्या चीन की तुलना में अधिक हैं. स्पेन में संक्रमण से अब तक 5,690 मौतें हो चुकी हैं जबकि 72,248 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

चीन में (हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर) अब तक संक्रमण के 81,394 मामले सामने आए, जिनमें 3,295 लोगों की मौत हो गई जबकि 74,971 लोग स्वस्थ हो गए. पिछले 24 घंटों में 54 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई.

⦁ ईरान में 35,408 मामले सामने आए और 2,517 लोगों की मौत हो गई.

⦁ फ्रांस में 32,964 मामले सामने आए और 1,995 लोगों की मौत हो गई.

⦁ अमेरिका में सर्वाधिक 104,837 मामले सामने आए और 1711 लोगों की मौत हो गई.

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शुक्रवार शाम सात बजे तक जॉर्डन,ब्रुनेइ और टोगो में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया.

महाद्वीपों के अनुसार, यूरोप में कोरोना वायरस के 3,29,501 मामले सामने आए और 19,566 लोगों की मौत हो गई. एशिया में 103,478 मामले आए और 3,715 लोगों की मौत हुई. अमेरिका और कनाडा में 109,459 मामले आए और 1,764 लोगों की मौत हो गई.

ब्राजील : बोल्सोनारो ने देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या पर उठाए सवाल

पश्चिम एशिया में 43,016 संक्रमण के मामले और 2,590 मौत के मामले आए. लातिन अमेरिका तथा कैरिबियाई देशों में 11,739 मामले आए और 232 लोगों की मौत हुई. ओशिनिया में 4,139 मामले आए और 15 लोगों की मौत हुई. अफ्रीका में 3,897 मामले आए और 117 लोगों की मौत हुई.

नई दिल्ली / पेरिस : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 27,989 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 200 देशों में दिसंबर से अब तक कोविड-19 महामारी के संक्रमण के 6,05,220 मामले दर्ज किए गए हैं. दिसंबर में ही सबसे पहले चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. संख्या एएफपी द्वारा शनिवार तक आधिकारिक स्रोतों से एकत्रित किए गए आंकड़ों पर आधारित है.

इन मामलों में अब तक कम से कम 1,29,100 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त जानकारी और राष्ट्रीय प्राधिकारों की ओर से एएफपी के कार्यालयों को मिले डेटा को मिलाकर जो आंकड़े सामने आए हैं वे संक्रमण के वास्तविक मामलों का एक हिस्सा भर हैं.

कई देशों में केवल उन मामलों की ही जांच की जा रही है जिनमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने की जरूरत है.

इटली में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत फरवरी में हुई थी. अब यहां 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है, यह आंकड़ा चीन से अधिक है. यहां 92,472 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 10,950 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

इटली की ही तरह स्पेन में भी कोरोना वायरस से मौतों की संख्या चीन की तुलना में अधिक हैं. स्पेन में संक्रमण से अब तक 5,690 मौतें हो चुकी हैं जबकि 72,248 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

चीन में (हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर) अब तक संक्रमण के 81,394 मामले सामने आए, जिनमें 3,295 लोगों की मौत हो गई जबकि 74,971 लोग स्वस्थ हो गए. पिछले 24 घंटों में 54 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई.

⦁ ईरान में 35,408 मामले सामने आए और 2,517 लोगों की मौत हो गई.

⦁ फ्रांस में 32,964 मामले सामने आए और 1,995 लोगों की मौत हो गई.

⦁ अमेरिका में सर्वाधिक 104,837 मामले सामने आए और 1711 लोगों की मौत हो गई.

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शुक्रवार शाम सात बजे तक जॉर्डन,ब्रुनेइ और टोगो में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया.

महाद्वीपों के अनुसार, यूरोप में कोरोना वायरस के 3,29,501 मामले सामने आए और 19,566 लोगों की मौत हो गई. एशिया में 103,478 मामले आए और 3,715 लोगों की मौत हुई. अमेरिका और कनाडा में 109,459 मामले आए और 1,764 लोगों की मौत हो गई.

ब्राजील : बोल्सोनारो ने देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या पर उठाए सवाल

पश्चिम एशिया में 43,016 संक्रमण के मामले और 2,590 मौत के मामले आए. लातिन अमेरिका तथा कैरिबियाई देशों में 11,739 मामले आए और 232 लोगों की मौत हुई. ओशिनिया में 4,139 मामले आए और 15 लोगों की मौत हुई. अफ्रीका में 3,897 मामले आए और 117 लोगों की मौत हुई.

Last Updated : Mar 28, 2020, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.