ETV Bharat / international

कोरोना : पाकिस्तान में तीन हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 4:22 PM IST

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पाकिस्तान में भी यह महामारी फैली हुई है. इस महामारी से पाकिस्तान में करीब तीन हजार लोग संक्रमित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्तमक तस्वीर
प्रतीकात्तमक तस्वीर

इस्लामाबाद : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है. पाकिस्तान में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,880 हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक इस वैश्विक महामारी से देश में अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है और 130 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

पंजाब में 1,163 मामले सामने आए हैं, वहीं सिंध में 864, खैबर-पखतूनख्वा में 372, बलोचिस्तान में 185, गिलगिट-बाल्टीस्तान में 206, इस्लामाबाद में 78 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मंत्रालय ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के आंकड़ों में कुछ बदलाव किए हैं.

मंत्रालय ने कहा था कि प्रांत में 383 मामले बताए गए थे. हालांकि, ताजा अपडेट में यह संख्या 372 कर दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन उसमें बहुत सफलता नहीं मिली है.

पढ़ें : कोरोना संकट : पीओके समेत पूरे पाकिस्तान में सेना तैनात

प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समन्वयय समिति कोविड-19 संकट से उबरने के तरीके तलाशने के लिए रोजाना बैठक करती है.

सरकार ने समिति के फैसलों को लागू करने के लिए एक राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र भी स्थापित किया है.

खान ने कहा कि राष्ट्रीय नीति का लक्ष्य इस महामारी के फैलने की दर को धीमा करना और अर्थव्यवस्था को खोलना है, ताकि लोगों के पास नौकरी हो.

इस्लामाबाद : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है. पाकिस्तान में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,880 हो गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक इस वैश्विक महामारी से देश में अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है और 130 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

पंजाब में 1,163 मामले सामने आए हैं, वहीं सिंध में 864, खैबर-पखतूनख्वा में 372, बलोचिस्तान में 185, गिलगिट-बाल्टीस्तान में 206, इस्लामाबाद में 78 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मंत्रालय ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के आंकड़ों में कुछ बदलाव किए हैं.

मंत्रालय ने कहा था कि प्रांत में 383 मामले बताए गए थे. हालांकि, ताजा अपडेट में यह संख्या 372 कर दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन उसमें बहुत सफलता नहीं मिली है.

पढ़ें : कोरोना संकट : पीओके समेत पूरे पाकिस्तान में सेना तैनात

प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समन्वयय समिति कोविड-19 संकट से उबरने के तरीके तलाशने के लिए रोजाना बैठक करती है.

सरकार ने समिति के फैसलों को लागू करने के लिए एक राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र भी स्थापित किया है.

खान ने कहा कि राष्ट्रीय नीति का लक्ष्य इस महामारी के फैलने की दर को धीमा करना और अर्थव्यवस्था को खोलना है, ताकि लोगों के पास नौकरी हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.