ETV Bharat / international

विश्व में 35.66 लाख से ज्यादा संक्रमित, अमेरिका में सर्वाधिक मौतें - कोरोना वायरस से मौतें

विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 35 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस वायरस से अमेरिका, यूरोप और मध्य पूर्व के कुछ देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. अमेरिका में ही कोरोना वायरस से करबी 70 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है.

corona cases in world
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:58 AM IST

वॉशिंगटन : चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के कराण 2,48,286 लोगों की जान गई है. वहीं 35,66,295 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.

इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक कुल 68,598 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

ब्रिटेन में 28 हजार से ज्यादा मृत
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 315 लोगों के मरने के बाद मृतकों की संख्या 28,446 हो गई है. देश में कुल 186,599 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

इटली में आज से होगा ऐंटीबॉडी टेस्ट
इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. वहां आज से ऐंटीबॉडी टेस्टिंग की जाएगी. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण कुल 28,884 लोगों की मौत हुई है जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं संक्रमितों की संख्या के मामले में यह देश तीसरे नंबर पर है. इटली में 210,717 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

स्पेन में 2.47 लाख संक्रमित
अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. देश में 2,47,122 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. वहीं संक्रमण के कारण कुल 25,100 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित 148,558 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

फ्रांस में 25 हजार के करीब मृत
फ्रांस में कोरोना संक्रमण के कारण 24,895 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 168,693 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए फ्रांस की सरकार ने वहां 24 जुलाई तक के लिए स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.

जर्मनी से आए 1.65 लाख केस
जर्मनी से रविवार को 793 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,65,664 हो गई है. देश में संक्रमण के कारण अब तक 6,649 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को जर्मनी से 945 नए केस आए थे. बता दें कि बीते 24 घंटे में 2500 से ज्यादा लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब तक कुल 1,32,7200 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

पाकिस्तान में 432 मृत
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 432 लोगों की मौत हुई है. देश में 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. स्थानीय अखबार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पांजाब प्रांत में 6854 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सिंध में 7102, खैबर पख्तूनख्वा में 2907 और बलूचिस्तान में 1172 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

रूस में 1.34 लाख से ज्यादा संक्रमित
रूस में रविवार को 10,633 से ज्यादा नए केस आए. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 134,687 हो गई है. देश में अब तक 1,280 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 16,639 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

तुर्की में 1.26 लाख संक्रमित
मध्य पूर्वी देश तुर्की दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में से एक है. देश में 126,045 लोग कोरोना वायरस से संक्रमति हैं और 3000 से ज्यादा लोगो की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

ब्राजील में सात हजार से ज्यादा मौतें
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार है. देश में 7051 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. बता दें कि देश में 650 से अधिक नए केस आए हैं.

पढ़ें-ट्रंप ने कहा- साल के अंत तक आ जाएगी कोरोना के लिए वैक्सीन

वॉशिंगटन : चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के कराण 2,48,286 लोगों की जान गई है. वहीं 35,66,295 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लाख से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.

इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका है. अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक कुल 68,598 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

ब्रिटेन में 28 हजार से ज्यादा मृत
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 315 लोगों के मरने के बाद मृतकों की संख्या 28,446 हो गई है. देश में कुल 186,599 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

इटली में आज से होगा ऐंटीबॉडी टेस्ट
इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. वहां आज से ऐंटीबॉडी टेस्टिंग की जाएगी. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण कुल 28,884 लोगों की मौत हुई है जो अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं संक्रमितों की संख्या के मामले में यह देश तीसरे नंबर पर है. इटली में 210,717 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

स्पेन में 2.47 लाख संक्रमित
अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. देश में 2,47,122 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. वहीं संक्रमण के कारण कुल 25,100 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित 148,558 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

फ्रांस में 25 हजार के करीब मृत
फ्रांस में कोरोना संक्रमण के कारण 24,895 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 168,693 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए फ्रांस की सरकार ने वहां 24 जुलाई तक के लिए स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.

जर्मनी से आए 1.65 लाख केस
जर्मनी से रविवार को 793 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,65,664 हो गई है. देश में संक्रमण के कारण अब तक 6,649 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को जर्मनी से 945 नए केस आए थे. बता दें कि बीते 24 घंटे में 2500 से ज्यादा लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब तक कुल 1,32,7200 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

पाकिस्तान में 432 मृत
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 432 लोगों की मौत हुई है. देश में 18 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. स्थानीय अखबार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पांजाब प्रांत में 6854 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. सिंध में 7102, खैबर पख्तूनख्वा में 2907 और बलूचिस्तान में 1172 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

रूस में 1.34 लाख से ज्यादा संक्रमित
रूस में रविवार को 10,633 से ज्यादा नए केस आए. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 134,687 हो गई है. देश में अब तक 1,280 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. कुल संक्रमितों में से 16,639 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

तुर्की में 1.26 लाख संक्रमित
मध्य पूर्वी देश तुर्की दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में से एक है. देश में 126,045 लोग कोरोना वायरस से संक्रमति हैं और 3000 से ज्यादा लोगो की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

ब्राजील में सात हजार से ज्यादा मौतें
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार है. देश में 7051 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. बता दें कि देश में 650 से अधिक नए केस आए हैं.

पढ़ें-ट्रंप ने कहा- साल के अंत तक आ जाएगी कोरोना के लिए वैक्सीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.