इस्लामाबाद : कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर अब पाकिस्तान में भी तेजी से फैलने लगा है. शनिवार दोपहर तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 510 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस से अभी तक यहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
पाकिस्तान का सिंध प्रांत इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां से अभी 15 नए मामले सामने आए हैं.
सिंध के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्कता मीरन यूसुफ के हवाले से जानकारी दी है कि सिंध प्रांत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर अब 267 तक पहुंच गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक तीन लोगों की मौत खैबर पख्तून और सिंध क्षेत्र में हो चुकी है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए श्रीलंका ने पूरे देश में लगाया कर्फ्यू
दूसरी तरफ एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया है कि बलूचिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है. प्रांतीय सरकार ने इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पूरे प्रांत में 21 दिनों का आंशिक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.